Railway Group B Exam : रेलवे में ग्रुप ‘बी’ अधिकारी बनने का सुनहरा मौका] आठ मार्च को होगी एलडीसीई परीक्षा, शेड्यूल जारी
भारतीय रेलवे में अधिकारी बनने की तैयारी कर रहे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने ग्रुप ‘बी’ पदों पर पदोन्नति के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित एलडीसीई (Railway Group B Exam) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।
देशभर में आठ मार्च 2026 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) आयोजित किया जाएगा। परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) अजमेर को सौंपी गई है। इससे ग्रुप ‘सी’ से ग्रुप ‘बी’ में जाने का रास्ता अब औपचारिक रूप से खुल गया है।
रेलवे बोर्ड के अनुसार, इस बार 30 प्रतिशत सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (एलडीसीई) के तहत पदोन्नति दी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल कर दी गई है और कर्मचारियों को मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन करना होगा।
15 दिसंबर से पोर्टल लाइव है और आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। 22 दिसंबर को परीक्षा संबंधी विस्तृत अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद 23 जनवरी 2026 तक सभी आवेदन फार्मों की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
यह भर्ती (Railway Group B Exam) अभियान विशेष रूप से एक जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2026 के वैकेंसी साइकिल के लिए संचालित किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि रेलवे ने दूरदर्शिता दिखाते हुए जून 2027 तक संभावित रिक्तियों को भी इस परीक्षा में शामिल कर लिया है। इससे बड़ी संख्या में कर्मचारियों को अधिकारी पद पर पदोन्नत होने का अवसर मिलेगा।
रेलवे प्रबंधन का मानना है कि इस परीक्षा के माध्यम से जोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिट्स में अधिकारियों की कमी काफी हद तक पूरी हो जाएगी। इससे रेलवे संचालन और प्रशासनिक प्रक्रिया को गति मिलेगी और विभागीय कार्यक्षमता भी बढ़ेगी।
पदोन्नति की तैयारी कर रहे रेलकर्मियों के लिए यह परीक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और आगे की समयसारिणी को लेकर रेलवे जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा।
अधिकारियों के पदों पर विभागीय विशेषज्ञता हासिल कर्मचारियों के आने से रेलवे के तकनीकी और प्रबंधन ढांचे में मजबूती आने की उम्मीद है। रेलवे बोर्ड ने सभी पात्र कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय सीमा में आवेदन कर परीक्षा प्रक्रिया का हिस्सा बनें।
