Railway Apprentice Recruitment 2025 : रेलवे में 2000 से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Railway Apprentice Recruitment 2025
Railway Apprentice Recruitment 2025 : नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रेलवे ने एक सुनहरा अवसर दिया है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (North Western Railway) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे।
आवेदन की तारीखें
अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवारों के पास 2 नवंबर 2025 तक आवेदन करने का समय रहेगा। अंतिम तारीख के बाद भरे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (Railway Apprentice Recruitment 2025) पर जाना होगा।
होमपेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आवेदन पत्र भरें और आवश्यक डिटेल्स अपलोड करें।
आवेदन सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास करनी चाहिए।
इसके अलावा, एनसीवीटी (NCVT) / एससीवीटी (SCVT) से मान्यता प्राप्त ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
आवेदक की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (2 नवंबर 2025 तक गिनी जाएगी)।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन किसी लिखित परीक्षा के बजाय मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। यह सूची मैट्रिकुलेशन (Railway Apprentice Recruitment 2025) और संबंधित ट्रेड में प्राप्त आईटीआई अंकों को जोड़कर तैयार की जाएगी।