RailOne App General Ticket Discount : रेलवन एप से जनरल टिकट की डिजिटल खरीद पर 3% छूट, 14 जनवरी से लागू होगी योजना

RailOne App General Ticket Discount

RailOne App General Ticket Discount

रेल यात्रियों को डिजिटल माध्यम अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। अब रेलवन एप के जरिये जनरल टिकटों यानी अनारक्षित टिकटों की डिजिटल खरीद पर यात्रियों को तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी (RailOne App General Ticket Discount)। यह सुविधा 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी।

रेलवे मंत्रालय के अनुसार, रेलवन एप के माध्यम से जनरल टिकट की बुकिंग करने और किसी भी डिजिटल भुगतान माध्यम—जैसे यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग—से भुगतान करने पर टिकट राशि में सीधे तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अभी तक यह सुविधा केवल आर-वालेट के माध्यम से भुगतान करने पर ‘कैशबैक’ के रूप में उपलब्ध थी।

इस संबंध में रेल मंत्रालय ने रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआइएस) को पत्र लिखकर साफ्टवेयर प्रणाली में आवश्यक तकनीकी बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है, ताकि अधिक से अधिक यात्री काउंटर पर लाइन में लगने के बजाय मोबाइल एप के माध्यम से टिकट खरीद सकें।

मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि रेलवन एप पर आर-वालेट के जरिए जनरल टिकट बुक करने पर मिलने वाला मौजूदा तीन प्रतिशत कैशबैक पहले की तरह जारी रहेगा। यानी आर-वालेट उपयोग करने वाले यात्रियों को कैशबैक का लाभ मिलता रहेगा, जबकि अन्य डिजिटल भुगतान माध्यमों से टिकट खरीदने पर सीधे छूट दी जाएगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल रेलवन एप पर जनरल टिकट खरीदने वाले यात्रियों को आर-वालेट भुगतान पर तीन प्रतिशत कैशबैक मिलता है। नई योजना के तहत अब किसी भी डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर तीन प्रतिशत की छूट मिलने से डिजिटल टिकटिंग का दायरा और बढ़ेगा।

रेलवे को उम्मीद है कि इस पहल से अनारक्षित टिकटों की ऑनलाइन बिक्री में इजाफा होगा, भीड़भाड़ वाले टिकट काउंटरों पर दबाव कम होगा और यात्रियों को तेज व सुविधाजनक सेवा मिल सकेगी।