Rail Infrastructure Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में रेल का बड़े पैमाने पर अधोसंरचना विस्तार, बजट 22 गुना बढ़ा
छत्तीसगढ़ में (Rail Infrastructure Chhattisgarh) रेलवे अधोसंरचना विस्तार अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गया है। केंद्र सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2009–2014 में प्रतिवर्ष औसत 311 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाते थे,
जबकि वित्तीय वर्ष 2025–2026 में यह आवंटन बढ़कर 6,925 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है—जो 22 गुना वृद्धि का स्पष्ट प्रमाण है। सांसद राजीव शुक्ला के प्रश्न के जवाब में रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदेश में वर्तमान परियोजनाओं, स्वीकृति, प्रगति और कार्यान्वयन स्थिति का विस्तृत ब्यौरा सदन में रखा।
2009–2014 के दौरान जहां केवल 32 किमी ट्रैक जोड़ा गया था (औसत 6.4 किमी/वर्ष), वहीं 2014–2025 के बीच 1,189 किमी नई रेल लाइन चालू कर दी गई, औसत 108.1 किमी/वर्ष, अर्थात 15 गुना तेजी से। यह वृद्धि (Rail Infrastructure Chhattisgarh) विकास का साफ संकेत है।
पिछले 3 वर्षों में रेलवे ने 61 सर्वेक्षण पूरे किए, जिनमें 26 नई लाइन व 35 दोहरीकरण अध्ययन शामिल हैं, और कुल सर्वेक्षित क्षेत्र 5,755 किमी रहा। मंत्री ने स्पष्ट किया कि रेलवे कार्य समय और लागत कई कारकों पर निर्भर करते हैं—भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण स्वीकृति, भौगोलिक परिस्थितियाँ, फॉरेस्ट क्लीयरेंस, मौसम, सुरक्षा स्थिति आदि।
1 अप्रैल 2025 तक स्थिति
कुल मंजूर परियोजनाएँ : 26
6 नई लाइन
20 दोहरी/मल्टीट्रैक परियोजना
▪ कुल लंबाई : 1,932 किमी
▪ स्वीकृत लागत : ₹31,619 करोड़
▪ पूरा कार्य : 1,023 किमी
▪ व्यय : ₹16,325 करोड़ (मार्च 2025 तक)
हाल ही में पूर्ण प्रमुख परियोजनाएँ
खरसिया–धरमजयगढ़ नई लाइन (100 किमी)
रायपुर–तिटलागढ़ डबल लाइन (203 किमी)
सल्का रोड–खोंगसरा (26 किमी)
दुर्ग–राजनांदगांव (31 किमी)
खोड़री–अनूपपुर (72 किमी, बिलासपुर फ्लाईओवर सहित)
बिलासपुर–उरकुरा तृतीय लाइन (110 किमी)
चांपा–झारसुगुड़ा तृतीय लाइन (152 किमी)
पेंड्रा रोड–अनूपपुर (50 किमी)
वर्तमान में तेज़ी से चल रहे प्रमुख कार्य
▪ डालीराजहरा–रावघाट नई लाइन
▪ रावघाट–जगदलपुर नई लाइन
▪ गेवरा रोड–पेंड्रा रोड नई लाइन
▪ धरमजयगढ़–कोरबा नई लाइन
▪ किरंदुल–जगदलपुर डबल लाइन
▪ जगदलपुर–कोरापुट डबल लाइन
▪ झारसुगुड़ा–बिलासपुर चौथी लाइन
▪ राजनांदगांव–नागपुर तृतीय लाइन
▪ बोरीडांड़–अंबिकापुर डबल लाइन
▪ खरसिया–परमलकासा 5th–6th लाइन
