Raigarh Police : खोया हुआ मोबाइल मिला तो सबके चेहरे खिल उठे…
रायगढ़ पुलिस ने लौटाएं चोरी हुए 120 मोबाइल फोन
रायगढ़/नवप्रदेश। Raigarh Police : जब कुछ खो जाता है तो बहुत बुरा लगता है और अगर वह खोई हुई चीज मोबाइल है तो ज्यादा अधिक तकलीफदेह होती है, लेकिन अगर खोया हुआ मोबाइल मिल जाए तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। दरअसल, रायगढ़ पुलिस की साइबर सेल ने पिछले दो महीने के भीतर 120 लापता मोबाइल उनके संबंधित स्वामियों को सौंपे। यह पीड़ितों कावह मोबाइल है, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है।
ऐन दीपावली से पहले मालिकों के हाथों में फोन आ जाने से यह दीपावली को तोहफे जैसा लगा। एसपी अभिषेक मीना एवं एएसपी लखन पटले द्वारा शनिवार को एसपी कार्यालय में मोबाइल फोन मालिकों को बुलाकर उनके गुम मोबाइल फोन लौटाए है।
एसपी मीना ने फोन मालिकों को साइबर क्राइम से बचने फोन का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करने तथा मोबाइल गुम होने से बचाने की सलाह दी है। गुम मोबाइल मिलते ही फोन मालिकों के चेहरों पर खुशी देखते बनी, उन्हें बताया कि उन्हें अपना गुम मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद नहीं थी।
एडिशनल एसपी के हाथों मोबाइल पाकर स्वयं फोन मालिकों ने कहा कि, पुलिस ने हमें दीपावली का उपहार दिया है। वहीं एडिशनल एसपी द्वारा सायबर की टीम के उत्साहवर्धन के लिये उन्हें भी पुरस्कृत करने की बायत भी कही है।
ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड तक पहुंचे थे फोन
सायबर सेल को गुम मोबाइल स्वामियों से सीधे आवेदन साइबर सेल के कार्यालय में तथा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर मिले थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर सायबर सेल की टीम सर्विलांस के माध्यम से इन मोबाइलों का लोकेशन ट्रैस करने में जुटी हुई थी।
कड़ी मशक्कत के बाद गुम 120 मोबाइल फोन (Raigarh Police) का लोकेशन छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों तथा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, एमपी के जिलों में पता चला, जिसके बाद सायबर व पुलिस टीम संबंधितों से सम्पर्क कर मोबाइल कोरियर के माध्यम एवं पुलिस स्टाफ भेजकर प्राप्त किया गया है।
बरामद किए फोन की कीमत है 17 लाख
चोरी हुए सभी मोबाइल स्मार्ट फोन थे। सबकी कीमत करीब 10 से शुरू होकर 50 हजार तक थी। बरामद किये गये मोबाइल फोन ओप्पो, विवो, सैमसंग, एमआई आदि कम्पनियों के हैं, जिसमें कुछ महंगे मोबाइल है, बरामद किये गये 120 मोबाइल की कीमत करीब 17.32 लाख रुपए आंकी गई है। बरामद हुए कुछ मोबाइल चोरी हुये थे, जिस पर विधि सम्मत कार्यवाही की जावेगी।
सायबर सेल की टीम (Raigarh Police) के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक बृजलाल गुर्जर, धनंजय कश्यप, प्रशांत पंडा, पुष्पेन्द्र जाटवर, पुष्पेन्द्र मराठा एवं महिला आरक्षक मेनका चौहान की गुम मोबाइल रिकव्हर करने में सराहनीय भूमिका रही है।