Raigarh News : पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा के संबंध में मेरिट सूची जारी...25 अप्रैल तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

Raigarh News : पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा के संबंध में मेरिट सूची जारी…25 अप्रैल तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

Raigarh News: Merit list released in relation to Patwari training selection test... Claims and objections invited till April 25

Raigarh News

रायगढ़/नवप्रदेश। Raigarh News : पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 के संबंध में मेरिट सूची के आधार पर कुल 30 पदों के लिए पूर्व में इस कार्यालय द्वारा प्राविधिक पात्रता सूची तैयार कर चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी किया गया है।

चयन समिति द्वारा उक्त प्राविधिक सूची के दो अपात्र अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर/तकनीकी अर्हता धारित मान्य करने के कारण उन्हें पात्र करते हुए आवश्यकतानुसार प्रतीक्षा सूची में आंशिक संशोधन कर प्रतीक्षा सूची जारी करने की अनुशंसा की गई है। अ

तएव संशोधित प्रतीक्षा सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in तथा कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ के सूचना पटल में कर सकते है। उपरोक्त सूची के संबंध में कोई दावा/आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते है तो 25 अप्रैल 2023 तक कार्यालयीन समयावधि में कलेक्ट्रेट रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 90 में प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed