Raigarh Factory Worker Death : रायगढ़ JSW प्लांट हादसा: ड्यूटी के दौरान डिप्टी मैनेजर की मौत…कर्मचारियों में आक्रोश…

Raigarh Factory Worker Death
लगातार हो रही मौतों से उठे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
Raigarh Factory Worker Death : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित JSW प्लांट में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे ड्यूटी पर मौजूद एक अधिकारी की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, तारापुर निवासी रविन्द्र डनसेना, जो JSW के सेंटर प्लांट में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, सुबह 6 बजे ड्यूटी पर पहुंचे थे। करीब ढाई घंटे बाद अचानक हुए हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
सहकर्मियों ने उन्हें तुरंत जिंदल फोर्टिस अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के समय ही उनकी मौत(Raigarh JSW Plant Accident) हो चुकी थी।
लगातार हादसों से बढ़ी चिंता
JSW प्लांट में पिछले कुछ महीनों से लगातार कर्मचारियों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। इससे सुरक्षा मानकों और प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि प्लांट में पर्याप्त सुरक्षा उपायों की कमी है, जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएँ बार-बार हो रही हैं।
स्थानीय लोगों और श्रमिक संगठनों ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच और मृतक परिवार को मुआवज़ा देने की मांग की है।