Raid Breaking : छत्तीसगढ़ में कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी का छापा

Raid Breaking : छत्तीसगढ़ में कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी का छापा

Raid Breaking: IT raids on the locations of many big businessmen in Chhattisgarh

Raid Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। Raid Breaking : आज तड़के प्रदेश के कई कारोबारियों के ठिकानों पर भोपाल और जबलपुर से आई इनकम टैक्स की टीम ने रेड मारी। इनमें से कुछ व्यापारी कोयला व्यापार से जुड़े हुए हैं। इनकम टैक्स के छापे से प्रदेश में हड़कंप मच गया है।

छत्तीसगढ़ के तीन बड़े कारोबारियों के घर और ठिकानों (Raid Breaking) पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। IT की इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश की टीम भी शामिल है। प्रदेश की राजधानी रायपुर, कवर्धा, दुर्ग और सूरजपुर जिले में कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी की टीम पहुंची है। टीम में दो दर्जन से ज्यादा अफसर शामिल हैं। IT की टीम घरों व दफ्तरों को सील कर दस्तावेजों की जांच रही है।  

मिली जानकारी के मुताबिक रोड कॉन्ट्रैक्टर जशपुर निवासी विनोद जैन, कवर्धा में कन्हैया अग्रवाल व कारोबारी आशीष अग्रवाल के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। कवर्धा में कारोबारी कन्हैया अग्रवाल और जशपुर के कांट्रेक्टर विनोद जैन के रायपुर स्थित ठिकानों पर जांच चल रही है। अशोक रतन के 402 नंबर फ्लैट पर कन्हैया अग्रवाल के घर के बाहर पुलिस कर्मचारी भी तैनात है। आयकर विभाग की राजधानी स्थित रोमांस्क्यु विला, अशोका रतन, पंडरी स्थित होटल पुनीत में भी कार्रवाई जारी है। हीरापुर स्थित फैक्ट्री में भी टीम के सदस्य दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका

सूत्रों के मुताबिक करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है। टैक्स चोरी के इनपुट के आधार पर ही यह जांच चल रही है। रायपुर के ठिकानों पर चार से अधिक गाड़ियों में आईटी के अफसर पहुंचे हैं। छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश से भी कुछ अफसरों की टीमें पहुंची हैं। आयकर के अफसर अभी कुछ भी जानकारी नहीं दे रहे हैं। जांच की कार्रवाई देर रात तक चलने की संभावना है। आईटी विभाग की कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि सीएम भूपेश ने यूपी चुनाव प्रचार से लौटने के बाद कहा था कि आईटी वाले छत्तीसगढ़ आएंगे।

बताते हैं, रायगढ़ के एन आर इस्पात के मालिक संजय अग्रवाल के रायगढ़ और उनके भाई रामगोपाल अग्रवाल के रायपुर स्थित 104 लॉ-विस्टा सोसाइटी में भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची है। इसके अलावा रायगढ़ के कोल कारोबारी राकेश शर्मा और जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के मालिक रिंटू सिंह के ठिकानों में भी छापे पड़े हैं।

खबर है, इस छापे के लिए दिल्ली से भी इनकम टैक्स (Raid Breaking) अफसरों की टीम फ्लाइट से रायपुर आई थी। इसके लिए एयरपोर्ट पर दो दर्जन से अधिक गाडियां लगाई गई थी। कल से ही खबर चर्चा में थी कि प्रदेश में इनकम टैक्स के छापे पड़ सकते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *