'मोदी अडानी एक' नारा लिखी टीशर्ट पहन संसद पहुंचे राहुल

‘मोदी अडानी एक’ नारा लिखी टीशर्ट पहन संसद पहुंचे राहुल

Rahul reached Parliament wearing a T-shirt with the slogan 'Modi Adani Ek'

Rahul reached Parliament wearing a T-shirt with the slogan 'Modi Adani Ek'

नई दिल्ली (वार्ता)। Rahul reached Parliament wearing a T-shirt with the slogan ‘Modi Adani Ek’: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा पार्टी के अन्य कई सदस्य ‘मोदी अडानी एक है’ नारा लिखे कपड़े पहनकर गुरुवार को संसद पहुंचे और उद्योगपति गौतम अडानी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच की मांग की।

गांधी तथा पार्टी के अन्य सांसदों ने सांसद भवन परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अडानी की मदद करने का आरोप लगाते हुए इस मामले की व्यापक जांच की मांग की।

इस दौरान मानव श्रृंखला भी बनाई गई। गांधी ने एक सवाल पर कहा कि मोदी कभी अडानी मामले की जांच नहीं कर सकते क्योंकि वह खुद इस मामले के दायरे में आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *