Rahul ki T-shirt : कारवां…कंपकंपाती सर्दी में राहुल की ‘टी-शर्ट’ एक बार फिर मुद्दा…जानें क्यों

Rahul ki T-shirt
हरियाणा/नवप्रदेश। Rahul ki T-shirt : भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की टी शर्ट एक फिर चर्चा में है। इस बार हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘मैं जहां-जहां जाता हूं, वहां लोग एक सवाल जरूर पूछते हैं। सर्दी के मौसम में ऐसी कौन सी दवाई राहुल जी खाते हैं कि हाफ टीशर्ट में भी उन्हें ठंड नहीं लगती। अगर यह फॉर्मूला हमारे सैनिकों को, जो हिमालय पर रहते हैं, मिल जाए, तो देश के प्रति उनका बड़ा अच्छा योगदान होगा।’
कांग्रेस नेता ने भाजपा के मंत्री के सवाल का जवाब (Rahul ki T-shirt) दिया। शुक्रवार को फरीदाबाद में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘उनकी थिक स्किन (मोटी चमड़ी) है। इसलिए उन्हें ठंड नहीं लगती। मैं इसका क्या जवाब दूं।’
इससे पहले भी भाजपा ने उनकी टी शर्ट पर सवाल उठाए थे। उनकी फोटो के साथ लिखा था- भारत देखो 41 हजार की टीशर्ट। जिस पर भी विवाद हुआ था।
जेपी दलाल ने कहा, ‘मैं देखता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा में बाकी लोग सब गर्म कपड़ों में रहते हैं और वह अकेले ऐसे नेता हैं जो ठिठुरती हुई सर्दी में भी टीशर्ट पहन हुए होते हैं। मुझे लगता है कि जरूर उनके पास कोई फॉर्मूला होगा। उन्हें इसे देश की सेना को देना चाहिए।’
107 दिन से टीशर्ट में राहुल
कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा (Rahul ki T-shirt) को 107 दिन हो चुके हैं। तब से राहुल व्हाइट रंग की टीशर्ट ही पहन रहे हैं। उनकी यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हो जाती है। जिस वक्त काफी धुंध रहती है। तापमान काफी कम रहता है। हरियाणा में यात्रा के वक्त यहां के नेता भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा भी जैकेट और मफलर पहने दिखे, लेकिन राहुल सिर्फ टीशर्ट में चल रहे थे।