Rahul Gandhi's New Home : राहुल अब 3-BHK फ़्लैट में रहेंगे, छोड़ देंगे मां सोनिया का घर

Rahul Gandhi’s New Home : राहुल अब 3-BHK फ़्लैट में रहेंगे, छोड़ देंगे मां सोनिया का घर

Rahul Gandhi's New Home :

Rahul Gandhi's New Home :

0 शीला दीक्षित का घर होगा राहुल गांधी का नया आशियाना

0 नए फ़्लैट से दिखती है हुमायूं की कब्र और निजामुद्दीन दरगाह

नई दिल्ली/नवप्रदेश डेस्क। Rahul Gandhi’s New Home : सब मोदी चोर वाले कथित बयान के बाद सरनेम मामले में फंसे राहुल गांधी ने अपना नया ठिकाना खोज लिया है। संसद की सदस्यता खोकर बेघर हुए राहुल गांधी अब अपनी मां सोनिया गांधी के घर पर भी नहीं रहेंगे। उन्होंने अब 3-BHK फ़्लैट में रहने का मन बनाया है। 1500 स्क्वायर फुट का यह मकान है. इसमें लिफ्ट लगी है।

राहुल को निज़ामुद्दीन ईस्ट में शीला दीक्षित का मकान पसंद आया है।(Rahul Gandhi’s New Home) राहुल का नया आशियाने का पता B-2, फर्स्ट फ्लोर, निज़ामुद्दीन ईस्ट, हुमांयू मकबरे के पास, दिल्ली है। जानकारी के मुताबिक राहुल ने लुटियंस दिल्ली में हेली रोड समेत कुछ मकान भी देखा था,लेकिन उन्हें मकबरा, दरगाह और फ़्लैट में सब के बीच रहना रास आया।

राहुल को 12 तुगलक लेन का बंगला खाली करना पड़ा था। मां के घर वो जब से गए थे सोनिया की सुरक्षा, उनका स्टाफ, दफ्तर और इसी सब के चलते राहुल को जगह कम पड़ रही थी।(Rahul Gandhi’s New Home)इसके बाद राहुल ने दूसरे ठिकाने की तलाश शुरू कर दी थी। राहुल बाकायदा रेंट एग्रीमेंट करके ही यहां शिफ्ट होना चाहते हैं। अभी तक दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप इस मकान में सपरिवार रह रहे थे।

लेकिन अब उन्होंने राहुल के हां करने पर ये घर खाली कर दिया है और वो अपनी मौसी रमा धवन के खाली पड़े मकान में शिफ्ट हो चुके हैं। बस अब राहुल और उनकी टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतज़ार कर रही है। अगर वहां से भी राहत नहीं मिली तो जल्दी ही राहुल का नया आशियाना होगा- B-2, फर्स्ट फ्लोर, निज़ामुद्दीन ईस्ट, हुमांयू मकबरे के पास, दिल्ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *