राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा-सरकार को किसानों की बात तो सुननी ही पड़ेगी |

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा-सरकार को किसानों की बात तो सुननी ही पड़ेगी

Rahul Gandhi tweeted and said, the government will have to listen to the farmers,

rahul gandhi

नयी दिल्ली। Rahul gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कृषि विरोधी तीन कानूनों के खिलाफ किसान करीब एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं और उनके आंदोलन को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सरकार को समझ लेना चाहिए कि किसान की बात जब तक नहीं सुनी नहीं जाती वे लौटने वाले नहीं है।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1342682832968118272

श्री गांधी (Rahul gandhi) ने ट्वीट किया , “ मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा।” कांग्रेस नेता ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें किसान आंदोलन की विभिन्न झलकियां भी दिखाते हुए आंदोलनरत किसान कह रहे हैं कि सरकार को उनकी बात सुननी ही पड़ेगी और वे मांगे माने जाने तक आंदोलन खत्म नहीं करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *