सिंधिया के भाजपा में जाने पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वे कभी भी... |

सिंधिया के भाजपा में जाने पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वे कभी भी…

rahul gandhi statement on jyotiraditya jyotiraditya scinida join bjp, navpradesh,

rahul gandhi statement on jyotiraditya

नई दिल्ली/नवप्रदेश। राहुल (rahul gandhi statement on jyotiraditya) गांधी नेज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scinida join bjp) के भाजपा में शामिल होने पर  चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य के साथ उनके संबंध हमेशा से अच्छे रहे। वो कभी भी मरे घर आ जा सकते थे।

कांग्रेस सांसद तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल (rahul gandhi statement on jyotiraditya)  गांधी ने शाम करीब पांच बजे अपनी चुप्पी तोड़ी है। इससे पहले सुबह जब उनसे पूछा गया था तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि ज्याेतिरादित्य सिंधिया से उनके संबंध हमेशा अच्छे रहे। वे कभी भी मेरे घर आ जा सकते थे। राहुल गांधी के इस बयान से चर्चा है कि कांग्रेस को भी कहीं न कहीं सिंधिया (jyotiraditrya scindia join bjp)  के कांग्रेस छोड़ने का दुख है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *