Rahul Gandhi speech : किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों ने मिलकर बनाया है देश |

Rahul Gandhi speech : किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों ने मिलकर बनाया है देश

Rahul Gandhi speech: Farmers, laborers, small traders together have made the country

Rahul Gandhi speech

सांसद राहुल गांधी ने अपने प्रभावशाली और आक्रामक भाषण में कहा

रायपुर/नवप्रदेश। Rahul Gandhi speech : सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ का एक दिवसीय दौरा पर रायपुर में ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ की शुरूआत की। इसी के साथ वो ‘सेवाग्राम’ और ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का भूमिपूजन भी करेंगे।

इस दौरान राहुल गांधी ने कार्यक्रम स्थल पर लोगों द्वारा प्रतिभागियों द्वारा लगाई गईं प्रदर्शनी देखी और उनसे बातचीत कर उनके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी भी ली। 

एक देश को दो देशों में बांटा जा रहा है

सांसद राहुल गांधी ने अपने प्रभावशाली और आक्रामक भाषण (Rahul Gandhi speech) में कहा कि- कल मैंने लोकसभा में कहा कि हिंदुस्तान के सामने 2 से 3 बड़ी चुनौतियां है। सबसे पहला भयंकर खतरा है जिसमे आज एक देश को दो देशों में बांटा जा रहा है। देश के भीतर दो नए देश बनाए जा रहे हैं। एक देश कुछ सौ अरबपतियों का जिसमें धन और तकनीक है, दूसरा देश जिसमें हमारे प्यारे देश वासियों का है, करोड़ो लोगों का, गरीबों का देश है। 

भारत की प्रगति गरीबों, मजदूरों और किसानों की देन

राहुल ने आगे बात को जारी रखते हुए कहा, वो सोचते हैं कि हिंदुस्तान का गरीब डरता है, पर हिंदुस्तान का गरीब किसी से नहीं डरता। जो ये बात कहते हैं 70 साल में क्या हुआ है ये हमारे किसानों का, मजदूरों का, कारीगरों का अपमान करते हैं। हिंदुस्तान की तरक्की गरीब, मजदूर, किसानों की देन है।

यह तो पहला कदम है

राजीव गांघी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांथी ने कहा कि बात यहां खत्म नहीं हो जाएगी, यह तो पहला कदम है। ये आपका धन है और आपको ही वापस किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने गरीब मजदूरों को तीन किश्तों में सालाना 6 हजार रुपये देने की बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल से इस राशि को थोड़ा बढ़ाने की बात कही, जिसे सीएम बघेल ने सिर हिलाते हुए स्वीकार कर लिया।

चंद लोगों के हाथ में देश नहीं देंगे

राहुल गांधी ने अपने उद्बोधन (Rahul Gandhi speech) में कहा कि सवाल किया जाता है कि 70 वर्षों में क्या हुआ, तो सत्तर बर्षोंं में कांग्रेस ने नहीं बल्कि किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों ने मिलकर देश बनाया है। आज वे लोग चाहते है कि जिन लोगों ने देश बनाया उसे ही घर से निकाला जाए और केवल चंद लोगों को ही देश का पूरा धन दे दिया जाए। उन्होंने कहा हमें ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहिए जहां उनकी जगह न हो जिन्होंने बनाया है, हम ऐसा हिंदुस्तान होने भी नहीं देंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *