Rahul Gandhi ने कहा- किसान विरोधी कानून निरस्त करे सरकार

Rahul Gandhi ने कहा- किसान विरोधी कानून निरस्त करे सरकार

Rahul Gandhi said, Government should repeal, anti-farmer law,

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: तीनों काले क़ानून सस्पेंड करें

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि सरकार को किसानों के साथ खुले दिमाग से बात कर उनकी समस्याएं सुननी चाहिए और कृषि विरोधी तीनों क़ानूनों को रद्द कर देना चाहिए।

श्री गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा , “ देर आए, दूरस्त आए। आख़िर अहंकारी मोदी सरकार ने सात दिन बाद किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है तो उसे अब उसे किसानों के हित में ज़रूरी कदम उठाने चाहिए। तीनों काले क़ानून सस्पेंड करें।

पराली पर जुर्माने का क़ानून सस्पेंड करें। सब मुक़दमे वापस लें। पूर्वाग्रह छोड़ खुले दिमाग़ से बात करें।” बाद में कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक वीडियो संदेश में कहा, “ किसान देश का अन्नदाता है और इस देश का पेट पालता है।

एक हफ्ते से किसान सड़कों पर पड़ा है, कराह रहा है। दिल्ली के चारों ओर लाखों किसान, मजदूर, माताएं, बहनें, बच्चे बैठे हैं, परंतु अहंकारी मोदी सरकार उनसे बात करने को तैयार नहीं थी। अब कम से कम बातचीत का न्यौता तो दिया है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी से अनुरोध किया, “ कांग्रेस की ओर से अनुरोध है कि किसानों के लिए वार्तालाप के दरवाजे खोले हैं, तो मन भी खोलकर बात करिएगा, पूर्वाग्रह से ग्रस्त हो कर नहीं।”

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *