Rahul Gandhi election affidavit: कैम्ब्रिज से M. Phil, रहने को घर नहीं, खुद की कार नहीं, ये हैं राहुल गांधी की संपत्ति का पूरा ब्यौरा…पढ़े

Rahul Gandhi election affidavit: कैम्ब्रिज से M. Phil, रहने को घर नहीं, खुद की कार नहीं, ये हैं राहुल गांधी की संपत्ति का पूरा ब्यौरा…पढ़े

Rahul Gandhi election affidavit: M. Phil from Cambridge, no house to live in, no own car, these are the complete details of Rahul Gandhi's assets… read

Rahul Gandhi election affidavit

-रायबरेली सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
-हलफनामे में 20 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति की जानकारी दी

रायबरेली। Rahul Gandhi election affidavit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है। इस समय चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में राहुल गांधी ने अपनी 20 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति की जानकारी दी है। इसमें 4 लाख 20 हजार रुपये का सोना भी शामिल है। लेकिन इतनी संपत्ति होने के बावजूद भी राहुल गांधी के पास रहने के लिए अपना घर नहीं है। साथ ही उनके पास अपनी कार भी नहीं है।

चुनाव आयोग के मुताबिक

लोकसभा चुनाव 2024 में दिए हलफनामों के अनुसार चुनाव आयोग ने बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi election affidavit) के पास 9 करोड़ 24 लाख 59 हजार 264 रुपये की चल संपत्ति है। साथ ही उनके पास 111 करोड़ 15 लाख 2 हजार 598 रुपये की अचल संपत्ति है। उसमें से उन्होंने 9 करोड़ 4 लाख 89 हजार रुपये की संपत्ति खरीदी है। उन्हें विरासत में 2 करोड़ 10 लाख 13 हजार 598 रुपए की संपत्ति मिली है।

हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी (Rahul Gandhi election affidavit) ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एम फिल की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उनके पास रोलिंग कॉलेज फ्लोरिडा से बैचलर ऑफ आट्र्स की डिग्री है। साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ देशभर के अलग-अलग राज्यों में 18 मामले दर्ज किए गए हैं। लेकिन राहुल गांधी ने इस हलफनामे में यह भी कहा है कि कोई अन्य मामला दर्ज नहीं किया गया है।

साथ ही राहुल गांधी ने हलफनामे में बताया है कि मोदी समुदाय को लेकर दिए गए विवादित बयान के चलते मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें धारा 499 और 500 के तहत दोषी पाया है, जिसके लिए उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी है। राहुल गांधी ने इस हलफनामे में यह भी कहा है कि इस मामले की अभी जांच चल रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *