Rahul Gandhi Ate Golgappe : सड़कों पर निकले राहुल गांधी, खाए गोलगप्पे और खाई आइसक्रीम, देखिए फोटोज़...

Rahul Gandhi Ate Golgappe : सड़कों पर निकले राहुल गांधी, खाए गोलगप्पे और खाई आइसक्रीम, देखिए फोटोज़…

नई दिल्ली, नवप्रदेश। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कई दिनों से चर्चा में बने हुए थे। पहले चर्चा उनकी सांसदी जाने की थी फिर उन्हें उनके सरकारी आवास को खाली कराये जाने के नोटिस (Rahul Gandhi Ate Golgappe)  की।

राहुल गांधी को 24 अप्रैल तक अपना 12, तुगलक लेन वाला आवास खाली करना था लेकिन उससे पहले ही वे अपनी मां सोनिया गांधी के आवास 10, जनपथ वाले बंगले में शिफ्ट हो गए।

बंगाली मार्केट में खाए गोलगप्पे

वहीं इसी बीच आज मंगलवार को राहुल गांधी दिल्ली की सड़कों पर घुमते और रेहड़ी-पटरियों पर खाते हुए नजर आए। राहुल गांधी ने बंगाली मार्केट में गोलगप्पे समेत कई पकवान खाए। इसके बाद वे पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद गए।

जहां उन्होंने तरबूज (Rahul Gandhi Ate Golgappe)  चखा। बता दें कि रमजान की वजह से जामा मस्जिद में आम दिनों से ज्यादा भीड़ थी और इस भीड़ से राहुल गांधी ने मुलाकात भी की। 

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान खाई नंदिनी ब्रांड की आइसक्रीम 

वहीं इससे पहले रविवार 16 अप्रैल को कर्नाटक में राहुल गांधी ने चुनावी प्रचार के दौरान कर्नाटक के स्थानीय मिल्क ब्रांड नंदिनी के एक मिल पार्लर से आइसक्रीम खाते हुए दिखे थे।

उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट करते हुए लिखा, “कर्नाटक की शान – नंदिनी इज द बेस्ट!” बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों में गुजरात के मिल ब्रांड अमूल और कर्नाटक के मिल्क ब्रांड नंदिनी का मुद्दा एक बड़ा रूप ले चुका (Rahul Gandhi Ate Golgappe) है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *