Rahul Gandhi : राहुल गांधी के घर पहुंची पुलिस...इस बयान पर होगी पूछताछ

Rahul Gandhi : राहुल गांधी के घर पहुंची पुलिस…इस बयान पर होगी पूछताछ

Rahul Gandhi: Police reached Rahul Gandhi's house... will be questioned on this statement

Rahul Gandhi

दिल्ली/नवप्रदेश Rahul Gandhi : राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस पहुंची हुई है। कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के बयान पर दिल्ली पुलिस उनसे बात करने पहुंची है। दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को ही इस मसले पर राहुल गांधी को नोटिस दिया गया था, लेकिन राहुल की ओर से नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद आज उनके निवास पर दिल्ली पुलिस उनका जवाब जानने के लिए पहुंची।

यह है मामला

राहुल गांधी ने श्रीनगर में अपनी यात्रा भारत जोड़ो के आखिरी दिन बयान दिया था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस दिया था और उनके बयान पर पूछा था कि वो कौन सी महिला है, जिन्होंने ऐसा कहा है। राहुल गांधी ये डिटेल्स दिल्ली पुलिस को दें।

नोटिस मिलने के बाद राहुल गांधी ने इसका जवाब दिल्ली पुलिस को नहीं भेजा था, जिसके बाद आज सुबह दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी और डीसीपी राहुल गांधी के घर पहुंचे हैं।

इधर दिल्ली पुलिस के इस एक्शन के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने पुलिस की इस कार्रवाई को गलत बताया है। कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार अडानी के संबंध में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के द्वारा पूछे गए सवाल से परेशान है और इसी वजह से बार बार राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है, लेकिन राहुल गांधी केंद्र सरकार से नहीं डरने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *