Rahul-Bhupesh Meet : चंद मंत्रियों की धड़कने तेज, कुछ विधायकों की खिली बांछें…
रायपुर/नवप्रदेश। Rahul-Bhupesh Meet : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। मंगलवार को AICC की बैठक राखी गई थी, जिसमे CM भूपेश बघेल भी शामिल हुए। साथ ही बैठक के बाद सीएम बघेल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से वन-टू-वन चर्चा भी की।
राहुल और भूपेश की हुई मीटिंग से प्रदेश की राजनीति फिर गरमा गई है। इस बर्फ मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल पर सबकी नजर टिकी हुई है। माना जा रहा है कि सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस वाले मंत्री ही मंत्री परिषद (Rahul-Bhupesh Meet) में रहेंगे शेष की छटनी कर बेहतर परफॉर्मेंस वाले विधायक को नई जिम्मेदारी दी जाएगी। राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल को इस लहजे से काफी ख़ास मन जा रहा है।
राहुल गांधी के आवास पर करीब आधे घंटे तक दोनों नेताओं की एकांत में बैठक हुई। इस मीटिंग में प्रदेश की राजनीति समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की बात सामने आ रही है। जिसमे प्रदेश में हुए निकाय चुनाव और सरकार के कामकाजों की जानकारी दी गई। साथ ही बैठक में प्रमुख रूप से मंत्रिमंडल (Rahul-Bhupesh Meet) में फेरबदल पर चर्चा की संभावना प्रबल मानी जा रही है। हालांकि राहुल से मुलाकात के बाद सीएम भूपेश दिल्ली में मीडिया से चार्चा किये बिना ही उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हो गए।
दिल्ली जाने से पहले रायपुर एयरपोर्ट में सीएम बघेल ने मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर मीडिया को जानकारी दे थी, जिसमे उन्होंने कहा था कि हाईकमान पर मंत्रिमंडल बदलाव निर्भर है। मंगलवार को राहुल-भूपेश की वन-टू-वन चर्चा के बाद प्रदेश के कई मंत्रियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। वहीं कुछ विधायक मंत्री बनने का सपना भी देखने लगे हैं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर हैं। इसीके मद्देनजर लखनऊ और लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगे। बुधवार को भूपेश बघेल लखीमपुर खीरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। CM भूपेश गुरुवार को रायपुर लौटेंगे।