Raghav-Parineeti Engagement : नेता-अभिनेत्री की सगाई आज, मेहमानों के पहुंचे का सिलसिला शुरू, फिल्मी हस्तियों समेत शामिल होंगे केजरीवाल-भगवंत
मुंबई, नवप्रदेश। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP सांसद राघव चड्ढा की सगाई शनिवार शाम 6 बजे दिल्ली के कनॉट प्लेस के कपूरथला हाउस में होगी। कार्यक्रम सिखों के पवित्र सुखमनी साहिब के पाठ से शुरू (Raghav-Parineeti Engagement) होगा।
इसके बाद अरदास (प्रार्थना) होगी। सगाई समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा समेत 100 गेस्ट शामिल होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति पेस्टल लहंगा पहनेंगी। इसे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बनाया है। ई-टाइम्स के साथ बात करते हुए राघव के मामा और डिजाइनर पवन सचदेवा ने बताया कि राघव को कढ़ाई वाले कपड़े पसंद नहीं है। उनके कपड़े को क्लासी और स्टाइलिश रखने के लिए क्रीम कलर की अचकन तैयार की गई (Raghav-Parineeti Engagement) है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव तब से एक दूसरे को जानते हैं, जब वे इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहे थे। परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में पढ़ाई की है, जबकि राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई की।
दोनों को इग्लैंड में ‘भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स’ से भी नवाजा गया था। इस इवेंट में 75 लोगों को अवॉर्ड दिया गया था। इसमें ब्रिटिश यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को सम्मानित किया गया था।
सांसद होने के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं राघव
राघव चड्ढा पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं। वो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के काफी खास माने जाते (Raghav-Parineeti Engagement) हैं। वो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्हें पिछले साल पंजाब सरकार का सलाहकार बनाया गया था, जिसकी विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की थी।