पीएम मोदी पर राहुल गांधी का हमला कहा- नोटबंदी जैसी बेवकूफी किसी ने नहीं की

पीएम मोदी पर राहुल गांधी का हमला कहा- नोटबंदी जैसी बेवकूफी किसी ने नहीं की

रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली में जनसभा संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल ने यहां चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए। राहुल ने कहा कि 70 साल में किसी भी प्रधानमंत्री ने नोटबंदी जैसी बेवकूफी नहीं की।
राहुल रायबरेली में कहा, अगर नोटबंदी कालाधन वापस लाने के लिए थी तो चोर लाइन में क्यों नहीं लगे थे। सारे ईमानदार लाइन में क्यों लगे थे, बेरोजगार और किसान लाइन में क्यों लगे थे। क्योंकि चौकीदार ने आपकी जेब से रुपया निकाल-निकालकर 15 चोरों को बांट दिया। उन्होंने कहा, मोदी जी ने आपसे 15 लाख रुपये का झूठ बोला।
चौकीदार ने आपसे रोजगार चोरी किया
राहुल गांधी ने कहा हम यहां मन की बात बताने नहीं आए हैं, हम आपके मन की बात सुनने आए हैं। रायबरेली अमेठी में हमने जो भी कराना चाहा उसे होने मोदी जी ने रोक दिया। उन्होंने अमेठी में रेलवे लाइन को रोका, रायबरेली में रेलवे फैक्ट्री को रोका। चौकीदार ने आपसे रोजगार चोरी किया है। रेलवे फैक्ट्री चोरी की। हम वह सब आपको लौटाएंगे।
ऐसी बेवकूफी वाजपेयी जी ने भी नहीं की
राहुल ने कहा, देश में कोई भी एक युवा यह नहीं कहेगा। हां, चौकीदार ने मुझे नौकरी दी क्योंकि बेरोजगारी दर पिछले 45 वर्षों में सबसे ज्यादा है। नरेंद्र मोदी जी 70 साल में नोटबंदी जैसी बेवकूफी किसी ने नहीं की। गरीबों का पैसा छीनने का काम एक ही प्रधानमंत्री ने किया है वह है नरेंद्र मोदी ने। वाजपेयी ने भी नहीं किया।
एक साल के अंदर 22 लाख भर्तियां करेंगें
राहुल ने कहा, न्याय योजना युवाओं को रोजगार दिलाएगी, 22 लाख नौकरियां आज खाली पड़ी है, बेरोजगारी है लेकिन नरेंद्र मोदी इन्हें भरना नहीं चाहते हैं। हमारी सरकार आएगी तो हम एक साल के अंदर 22 लाख भर्तियां करेंगे। राहुल ने कहा कि अच्छे दिन का नारा नहीं चला, अब नया नारा चला है। इसी के साथ राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर हैÓ का नारा लगाया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *