Radhika Khera Statement : कारोबारी टंडन से भूपेश सौम्या का क्या कनेक्शन? राधिका खेड़ा का बड़ा सवाल, निष्पक्ष जांच की मांग
Radhika Khera Statement
डीएसपी कल्पना वर्मा और रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन से जुड़े बहुचर्चित मामले में अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं राधिका खेड़ा (Radhika Khera Statement) ने इस प्रकरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी तत्कालीन सचिव सौम्या चौरसिया से जुड़े कथित संबंधों की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
राधिका खेड़ा (Radhika Khera Statement) ने सवाल उठाया है कि आखिर कुछ ही वर्षों में एक छोटा व्यापारी बड़ा कारोबारी कैसे बन गया। उन्होंने यह भी पूछा कि दीपक टंडन किसके निर्देश पर सौम्या चौरसिया से जेल में मिलने जाता था। खेड़ा का कहना है कि यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत आरोपों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके राजनीतिक और प्रशासनिक संबंधों की भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
इस बीच, डीएसपी कल्पना वर्मा पर ‘लव ट्रैप’ का आरोप लगाने वाले कारोबारी दीपक टंडन से जुड़ा एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो रायपुर स्थित टंडन के होटल वेलकम श्री का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ लोग उसकी बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो कुछ साल पुराना है और लेन-देन के विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। आरोप है कि बकाया रकम नहीं चुकाने को लेकर विवाद के दौरान यह घटना हुई थी।
राधिका खेड़ा का राजनीतिक सफर
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रहीं राधिका खेड़ा (Radhika Khera Statement) ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। कांग्रेस में रहते हुए वे नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर, नेशनल सेक्रेटरी और सोशल मीडिया हेड जैसे अहम पदों पर कार्य कर चुकी हैं। उन्होंने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी से स्कूली शिक्षा और दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (DCAC) से पॉलिटिकल साइंस में बीए (ऑनर्स) किया है।
DSP कल्पना वर्मा ‘लव ट्रैप’ मामला
जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में, जब डीएसपी कल्पना वर्मा महासमुंद में पदस्थ थीं, तब वे अपने कुछ साथियों के साथ कारोबारी दीपक टंडन के होटल पहुंची थीं। एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए दोनों की पहचान हुई, जिसके बाद मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए। धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ीं और साथ घूमने-फिरने तक की बातें सामने आईं।
कारोबारी की शिकायत
दीपक टंडन ने अक्टूबर माह में रायपुर के खम्हारडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया गया कि डीएसपी और उनके परिजनों ने पैसे, गाड़ी और ज्वैलरी ली, लेकिन वापस नहीं की। शुरुआत में पुलिस कार्रवाई धीमी रही, जिसके बाद टंडन ने मीडिया के सामने पूरा मामला रखा।
मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, हालांकि लंबे समय तक आधिकारिक बयान देने से परहेज किया गया। फिलहाल इस पूरे मामले ने राजनीतिक, प्रशासनिक और कानूनी तीनों स्तरों पर नई बहस छेड़ दी है और आने वाले दिनों में जांच की दिशा पर सबकी नजरें टिकी हैं।
