BREAKING: राधिका खेड़ा और शेखर सुमन कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए शामिल..

BREAKING: राधिका खेड़ा और शेखर सुमन कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए शामिल..

Radhika khera and shekhar suman joins bjp quit Congress

Radhika khera joins bjp

नई दिल्ली। Radhika khera joins bjp: देश भर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होने के बीच कांग्रेस छोडऩे वाली राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में राधिका खेड़ा और शेखर सुमन ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा (Radhika khera joins bjp) ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस संपर्क विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। राधिका ने आरोप लगाया था कि सुशील ने उसे शराब पिलाई थी और देर रात उसके कमरे का दरवाजा बजाया था।

इस्तीफे के बारे में बोलते हुए राधिका खेड़ा ने कहा मैंने हमेशा सुना है कि कांग्रेस पार्टी राम विरोधी, सनातन विरोधी और हिंदू विरोधी है। हालाँकि इस बात पर विश्वास नहीं किया गया। यहां तक कि महात्मा गांधी भी अपनी हर बैठक की शुरुआत ‘रघुपति राघव राजा राम’ से करते थे।

मैं अपनी दादी के साथ राम मंदिर गया था। वहां से लौटने के बाद मैंने अपने घर के दरवाजे पर ‘जय श्री राम’ लिखा झंडा लगा दिया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी मुझसे नफरत करने लगी। जब भी मैंने फोटो या वीडियो पोस्ट किया तो मुझे डांट पड़ी। इतना ही नहीं, जब चुनाव चल रहा था तो मैं अयोध्या क्यों गया? मुझसे भी ये सवाल पूछा गया।

इसके अलावा शेखर सुमन की भी ये दूसरी पारी होगी। इससे पहले उन्होंने 2012 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 2009 में कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। तब बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें हरा दिया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *