इस एक्टर का हुआ सेक्स सीन लीक, बोली 'लोगों की सोच खराब

इस एक्टर का हुआ सेक्स सीन लीक, बोली ‘लोगों की सोच खराब

Radhika Apte on leaked sex scene

radhika apte and dev patel

हॉलिवुड में कदम रखते ही राधिका आप्टे radhika apte ने द वेडिंग गेस्ट में अभिनेता देव पटेल Dev Patel के साथ एक सेक्स सीन sex scene फिल्माया गया जो लीक हो गया। इस सेक्स सीन इंटरनेट पर लीक हो जाने से राधिक दु:खी हो गई। इस पर मीडिया से चर्चा करते हुए राधिका ने कहा कि सेक्स सीन इसलिए लीक हुए क्योंकि लोगों की सोच खराब है।
राधिका ने कहा कि इस फिल्म में कई खूबसूरत सीन फिल्माए गए जो दर्शकों  को देखने मिलेगें । राधिका ने कहा कि लीक हुए सीन में वह और देव पटेल हैं लेकिन इन सीन्स को केवल उन्हीं के नाम पर फैलाया जा रहा है, न कि देव पटेल के नाम पर।


अभिनेत्री राधिका आप्टे के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी राधिका और आदिल हुसैन के साथ एक हॉट सेक्स सीन भी लीक हुआ था। जिसके बाद वह सुर्खियां में आई। फिल्म पाच्र्ड में ऐसा ही कुछ हुआ। नैशनल और इंटरनैशनल लेवल पर थिअटर और फिल्मों में काम कर चुकीं राधिका आप्टे न्यूड सीन देने में खुद को कम्फर्टेबल महसूस करती हैं। पहले भी राधिका की एक न्यूड क्लिप इंटरनेट पर वायरल हुई थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *