Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : Quarantine Centre में चल रहा था जिस्म फरोसी का धंधा, कई…

qurantine centre, flash trade, navpradesh,

qurantine centre flash trade

मेलबर्न/ए.। क्वारंटाइन सेंटर (quarantine centre) में भी जाने माने लोगों ने जिस्म फरोसी (flash trade) का धंधा शुरू कर दिया। जिन क्वारंटाइन सेंटर्स (quarantine centre) पर बाहर से आने वाले लोगों को रखा जा रहा है, जहां  कोरोना संदिग्धों को रखा जा रहा है वहीं देह व्यापार (flash trade) चल रहा था।

जिसकी वजह  से कई लोगों को कोरोना हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  दरअसल  ऑस्ट्रेलिया की राजधानी मेलबर्न में कई होटल को  क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए है। लेकिन इन होटल में देह व्यापार चलने लगा है।

जिसकी वजह से कई लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है। इस इस ऑस्ट्रेलिया की संबंधित राज्य सरकार ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सरकार मानना है कि मई व जून महीने की शुरुआत  में सामने आए कोरोना संक्रमण के मामलों में इन देह व्यापार गिरोह के कारण अधिकत संक्रमित हुए हैं।

आस्ट्रेलिया  में स्थायी रूप से देश में रहने वालों को वापस आने की इजाजत  दी जा रही है। लेकिन बाहर से आने वालों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। लिहाजा अब ऑस्ट्रेलिया में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। (छाया प्रतीकात्मक)।

Exit mobile version