Queen Elizabeth : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने 96 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, पीएम मोदी ने जताया दुख
ब्रिटेन, नवप्रदेश। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 96 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इनके निधन से दुनिया में शोक की लहर (Queen Elizabeth) है। दुनिया के कई बड़े नेताओं ने इनके निधन पर शोक प्रकट किया है।
रानी का अंतिम संस्कार 2 सप्ताह के अंदर लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में होने की उम्मीद है। विश्व नेताओं के अंतिम दर्शन में पहुंचने की उम्मीद (Queen Elizabeth) भी है।
महारानी एलिजाबेथ की बॉडी को स्कॉटलैंड (एडिनबर्ग) में होलीरूड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। अगले सप्ताह सोमवार को रॉयल ट्रेन द्वारा ताबूत को लंदन लाया जाएगा। बकिंघम पैलेस पहला पड़ाव (Queen Elizabeth) होगा।
महारानी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि “महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा… उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 1982 में महारानी के साथ अपनी पहली मुलाकात और 2021 में ब्रिटेन यात्रा के दौरान महारानी की मेजबानी को याद किया।