मंत्री बोले-खराब सड़कें जिम्मेदार ठेकेदारों से ठीक कराए |

मंत्री बोले-खराब सड़कें जिम्मेदार ठेकेदारों से ठीक कराए

PWDMinister Tamradhwaj Sahu State level review meeting road Maintenance

PWDMinister Tamradhwaj Sahu

सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश

सभी जिलों में इंडोर स्टेडियम बनाने प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की लोक निर्माण विभाग के काम-काज की समीक्षा

रायपुर/नवप्रदेश। लोक निर्माण मंत्री (PWDMinister) ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) ने  लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंताओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक (State level review meeting) ली। उन्होंने संभागवार सड़कों (road) के संधारण (Maintenance) तथा वार्षिक बजट में शामिल सड़क और पूल कार्यों के प्राक्कलन की स्थिति की समीक्षा की।

उन्होंने सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य रूप से प्रदेश के सभी मार्गो को गड्ढा मुक्त करने हेतु आवश्यक मरम्मत कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने और बजट में शामिल कार्यो के प्राक्कलन इस महीने की 31 तारीख तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

BIG BREAKING : गृहमंत्री के फरमान के बाद डीजीपी के बयान से सब कनफ्यूज्ड

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में लगभग 6000 किलोमीटर लंबाई की सड़कें वर्तमान में परफॉर्मेंस गारंटी में है। इस जानकारी पर मंत्री (PWDMinister) ने कड़े रूख अपनाते हुए कहा कि परफॉर्मेंस गारंटी के अंतर्गत आने वाली सड़कों का निरीक्षण तत्काल करें और यह तय करें कि यदि इन मार्गों में कोई क्षति हुई है तो उनके मरम्मत का कार्य संबंधित ठेकेदारों से उन्हीं की राशि से करवाया जाए।

PWDMinister Tamradhwaj Sahu State level review meeting road Maintenance
PWDMinister Tamradhwaj Sahu State level review meeting road Maintenance

इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में होने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता नियंत्रण हेतु एक निरीक्षण दल का गठन करने के निर्देश दिए, जो निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करने के बाद विस्तृत प्रतिवेदन शासन को प्रस्तुत करेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में होने वाली लापरवाही के लिए विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

प्रक्रिया पूरी होने के बाद 2017 की आरक्षक भर्ती परीक्षा निरस्त

श्री साहू (Tamradhwaj Sahu) ने कार्यपालन अभियंता स्तर पर 20 लाख रूपए तक के कार्य सामान्य निविदा से करने और पंजीकृत बेरोजगार इंजीनियरों को काम देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यपालन अभियंताओं को जिला स्तर पर नियमित बैठक लेने और विभागीय कार्यो तथा उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया ताकि विभाग की महत्वपूर्ण कार्यो की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंच सके।

उन्होंने आय का स्त्रोत बढ़ाने के लिए उपयोग में नहीं लाये जा रहे खाली पड़े शासकीय भूमि को व्यवसायिक बनाने के लिए भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। श्री साहू (Tamradhwaj Sahu) ने सभी जिलों में इंडोर स्टेडियम बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा की और स्टेडियम के लिए भी प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *