PWD Transfer Breaking : इन अधिकारियों का हुआ तबादला… देखें पूरी लिस्ट

Income Tax Raid
रायपुर/नवप्रदेश। PWD Transfer Breaking : लोक निर्माण विभाग में सुपरीटेंडेंट इंजीनियरों का तबादला हुआ है। PWD विभाग की तरफ से इस बाबत आदेश जारी किया गया है। अधीक्षण अभियंता आरके रात्रे का को दुर्ग से रायपुर का अधीक्षण अभियंता बनाया गयाहै। वहीं जिय कोर्राम को अधीक्षण अभियंता रायपुर से प्रभारी मुख्य अभियंता दुर्ग बनाया गया है।
वहीं सुपरीटेंडेंट (PWD Transfer Breaking) एचआर ध्रुव को NHAI रायपुर के अधीक्षण अभियंता से अधीक्षण अभियंता दुर्ग और एनके जयंत को अधीक्षण अभियंता दुर्ग से अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग NHAI रायपुर बनाया गायहै।
देखिये ट्रांसफर लिस्ट
