Putin McDonalds Return Russia : McDonald's को नहीं मिलेगा 'रूस प्रेम' का दोबारा स्वाद – पुतिन बोले, अब सौदा नहीं, शर्तों पर वापसी होगी...!

Putin McDonalds Return Russia : McDonald’s को नहीं मिलेगा ‘रूस प्रेम’ का दोबारा स्वाद – पुतिन बोले, अब सौदा नहीं, शर्तों पर वापसी होगी…!

मॉस्को, 26 मई| Putin McDonalds Return Russia : 2022 में रूस छोड़कर गए McDonald’s को अब “वापसी की भूख” सताने लगी है, लेकिन रूस का रुख अब उतना गर्मजोशी भरा नहीं है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को क्रेमलिन में एक बैठक के दौरान McDonald’s की वापसी की संभावनाओं पर तीखा बयान देते हुए कहा कि “अब उनके लिए रेड कार्पेट नहीं बिछाया जाएगा।”

पुतिन की बात यहीं खत्म नहीं हुई, उन्होंने यह भी जोड़ दिया कि – “सिर्फ मूर्ख ही समझौता करते हैं।”

यह बयान उस समय दिया गया जब उन्होंने रूस की नई देसी फास्ट फूड चेन “व्कुस्नो आई टोचका” के CEO ओलेग पारोयेव से चर्चा की। यह वही कंपनी है, जिसने McDonald’s के हटते ही देश में उसकी जगह ली थी।

पुतिन का यह बयान केवल एक व्यावसायिक नीतिगत टिप्पणी (Putin McDonalds Return Russia)नहीं, बल्कि रूस की नई आर्थिक सोच का प्रतिबिंब भी है – जहां अब ‘पश्चिम की वापसी’ को सम्मान नहीं, बल्कि शर्तों से जोड़ा जाएगा।

क्या बदला है रूस में?

McDonald’s जैसी बड़ी कंपनियां जो संकट के समय देश छोड़ गईं, उनके लिए पुतिन ने साफ संदेश दिया कि “देश छोड़ना एक विकल्प हो सकता है, लेकिन वापसी अब हमारी शर्तों पर ही होगी।”

राष्ट्रपति ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में कोई भी विदेशी कंपनी लौटना चाहती (Putin McDonalds Return Russia)है, तो उसे स्थानीय व्यापारियों के हितों और रूस की आर्थिक रणनीति के दायरे में रहकर ही लौटना होगा।

‘देश के हित पहले’ की नीति पर रूस का नया बल

पुतिन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो ऐसी नीतियाँ बनाएं जिससे देशी उद्यमियों को बढ़ावा मिले और विदेशी निवेश तभी स्वीकार हो जब वह रूस के दीर्घकालिक हितों से मेल खाता हो।

इस बयान को वैश्विक व्यापार जगत में एक सख्त लेकिन स्वाभिमानी रुख के तौर पर देखा जा रहा है। यह दर्शाता है कि रूस अब ‘ब्रांड्स के नाम’ पर नहीं, बल्कि ‘देश के मान’ पर व्यापार (Putin McDonalds Return Russia)करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed