Punjab Sarpanch Murder : पंजाब में सरपंच की हत्या, रायपुर में दो आरोपी गिरफ्तार
Punjab Sarpanch Murder
पंजाब पुलिस ने पंजाब के अमृतसर में सरपंच हत्या (Punjab Sarpanch Murder) मामले के दो मुख्य आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी 4 जनवरी 2026 को अमृतसर के मैरिज पैलेस में हुई हत्या के बाद शहर में छिपे हुए थे।
जानकारी के अनुसार, घटना अमृतसर में एक शादी समारोह में हुई थी। हमलावर बिना मुंह ढके सीधे सरपंच (Sarpanch) के पीछे खड़े होकर सिर में गोली मार दी थी। इस घटना में सरपंच (Sarpanch) की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पंजाब से भागकर रायपुर में शरण ले चुके थे।
रायपुर गिरफ्तारी (रायपुर गिरफ्तारी) के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। सुरक्षा उपायों के बीच उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लंबे समय तक छुपे हुए थे, लेकिन मुखबिर और तकनीकी निगरानी के जरिए उन्हें ट्रैक कर लिया गया।
इस गिरफ्तारी से पंजाब सरपंच हत्या (Punjab Sarpanch Murder) मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और हत्या के पीछे के सभी पहलुओं का पता लगाया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ हत्या, साजिश और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
