Pulse Polio Campaign : एक भी बच्चा न छूटे संकल्प के साथ 21 से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान

Pulse Polio Campaign

Pulse Polio Campaign

पोलियो उन्मूलन की दिशा में छत्तीसगढ़ एक बार फिर बड़े अभियान की ओर बढ़ रहा है। पोलियो दिवस (Pulse Polio Campaign) के अवसर पर प्रदेश में 21 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अभियान के पहले दिन 21 दिसंबर को प्रदेशभर में पोलियो बूथों के माध्यम से बच्चों को खुराक दी जाएगी। इसके बाद 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर उन बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएंगी, जो किसी कारणवश पहले दिन छूट गए हों। अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रदेश का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रह जाए।

अभियान की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर में राज्य स्तरीय टीकाकरण टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित (Pulse Polio Campaign) की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव अमित कटारिया ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अभियान के दौरान शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार, संवेदनशील इलाकों की पहचान और विशेष निगरानी पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर का दिन पूरे अभियान की सफलता की दिशा तय करेगा, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें। कोई भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

बैठक में संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. संजीव कुमार झा, संयुक्त संचालक आरसीएच डॉ. निर्मला यादव, महिला एवं बाल विकास, लोक शिक्षण विभाग, यूएनडीपी सहित (Pulse Polio Campaign) विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उप संचालक एवं राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वी. आर. भगत ने अभियान की माइक्रो प्लानिंग, बूथ प्रबंधन, मोबाइल व ट्रांजिट टीमों, निगरानी तंत्र और फॉलो-अप रणनीति की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन दिन का अभियान इस उद्देश्य से रखा गया है, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से छूटने न पाए।

You may have missed