Pujya Sindhi Panchayat New Rajendra Nagar : पक्षियों, गौमाता की प्यास बुझाने सिंधी पंचायत की पहल

Pujya Sindhi Panchayat New Rajendra Nagar : पक्षियों, गौमाता की प्यास बुझाने सिंधी पंचायत की पहल

Pujya Sindhi Panchayat New Rajendra Nagar :

Pujya Sindhi Panchayat New Rajendra Nagar :

रायपुर/नवप्रदेश। Pujya Sindhi Panchayat New Rajendra Nagar : पूज्य सिंधी पंचायत न्यू राजेंद्र नगर अमलीडीह के अध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में पक्षियों और गौमाता की प्यास बुझाने के लिए दाना सकोरा और कोटने का निःशुल्क वितरण किया गया। पूज्य सिंधी पंचायत न्यू राजेंद्र नगर अमलीडीह द्वारा दाना सकोरा एवं कोटने का निःशुल्क वितरण किया।

हमारी पूरी टीम पक्षियों,गौमाता एवं बेज़ुबान पशुओं की सेवा के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है।आयोजन में मुख्य रूप से डी प्रेम मूलचंदानी,जी.एस गेहानी,अशोक केशवानी,अमर चन्दनानी, संजय जयसिंघानी,सुनील बत्रा,प्रेम सोनी,चंद्रकुमार डोडवानी,अमित बलवानी,कपिल गेहानी,हरिराम रघुवंशी,राकेश माटा,यश नागवानी,चिराग़ जयसिंघानी,संतोष भमभानी आदि उपस्थित थे।

विशाल कुकरेजा ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी सकोरे और कोटने का वितरण किया गया। हमारी पूरी टीम पक्षियों, गौमाता और बेज़ुबान पशुओं की सेवा के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।

कार्यक्रम में समाज के ये रहे मौजूद

आयोजन में मुख्य रूप से डी प्रेम मूलचंदानी, जी.एस गेहानी, अशोक केशवानी, अमर चन्दनानी, संजय जयसिंघानी, सुनील बत्रा, प्रेम सोनी, चंद्रकुमार डोडवानी, अमित बलवानी, कपिल गेहानी, हरिराम रघुवंशी, राकेश माटा, यश नागवानी, चिराग जयसिंघानी, संतोष भमभानी आदि उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed