PUBG Murder Case : पिता पर अटकी सूई...बाप-बेटे बदल रहे बयान...क्या है असलियत जानिए पूरा मामला...

PUBG Murder Case : पिता पर अटकी सूई…बाप-बेटे बदल रहे बयान…क्या है असलियत जानिए पूरा मामला…

PUBG Murder Case,

लखनऊ, नवप्रदेश। लखनऊ में PUBG हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी लड़के ने पिछले कुछ दिनों में अपने कई बयान बदले हैं।

जिसके बाद आरोपी के पिता से भी पूछताछ की गई है। लेकिन दोनों के बयानों में बहुत ही ज्यादा (PUBG Murder Case) अंतर है। जिसके बाद शक की सुई पिता की तरफ भी घूम रही है।

बाल सुधार गृह में आरोपी लड़के से पूछताछ के बाद कई सवाल खड़े हुए है, जिसको लेकर मजिस्ट्रेट के सामने अब रिपोर्ट पेश की जाएगी। दरअसल PUBG हत्याकांड में दिन ब दिन नए मोड़ आ रहे हैं।

अब इसमें पुलिस ने चंदौली जाकर पिता से पूछताछ (PUBG Murder Case) की, जिसमें पिता ने अपने पुराने बयान की दोहराया है।

आगे आरोपी बेटे ने पूछताछ (PUBG Murder Case)  में कहा, ‘मैंने पापा से पूछा कि मैं क्या करूं? पापा ने बोले- जो मन में है, तुम वह करो। कुछ दिन बाद मम्मी के पैसे (10 हजार रुपए) गायब हुए।

जो मैंने नहीं लिए थे, फिर भी मेरी जमकर पिटाई की गई। मैं खून के घूंट पी के रह गया। मुझे मम्मी ने खाना भी नहीं दिया। मैं पूरी रात भूखा रहा। और तभी मैंने सोच लिया कि अब खाना तभी खाऊंगा, जब इस बात का बदला ले लूंगा।

उसके बाद रात में हम तीनों (मां, छोटी बहन और आरोपी खुद) सो रहे थे। मैं उठा, पिस्टल निकाली और मम्मी को गोली मार दी।’

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *