PUBG Murder Case : मां की हत्या करने के बाद भी पिता ने किया माफ, जानिए पूरा मामला

PUBG Murder Case : मां की हत्या करने के बाद भी पिता ने किया माफ, जानिए पूरा मामला

PUBG Murder Case,

लखनऊ, नवप्रदेश। लखनऊ के PUBG  मर्डर केस के बारे में जिसमें भी सुना वो हैरान रह गया। मां को 16 साल के नाबालिग बेटे ने गोली मारकर हत्या (PUBG Murder Case) कर दी। क्योंकि मां बेटे को PUBG खेलने से रोकती थी और डांटती थी।

बेटा हमेशा इस बात से गुस्सा रहता था कि मां दिन भर उसे गेम खेलने से टोकती है। बहन को भी डरा-धमकाकर चुप रहने को कहा और 3 दिन तक घर में दोस्तों के साथ पार्टी करता रहा।

जब पुलिस ने लड़के से पूछा कि तुमने ऐसा क्यों (PUBG Murder Case) किया, तुम्हे इस बात का कोई पछतावा नहीं है। तो लड़के ने इस तरह से जबाब दिए जैसे कुछ हुआ ही न हो।

बेटे ने कहा कि मम्मी चली गई तो मुझे कोई पछतावा नहीं है। मुझे इस बात का भी डर नहीं है कि पुलिस मुझे पकड़ लेगी।

लेकिन उसके बावजूद पिता ने बेटे को माफ करने की गुजारिश (PUBG Murder Case) की है। उनका कहना है कि पत्नी तो चली गई, अब मेरा इकलौता बेटा बचा है।

उसने नादानी में कत्ल कर दिया। मेरा पूरा परिवार खत्म हो चुका है। इसलिए नादान समझकर उसे माफ किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *