Proud Moment : WPC में स्वामी आत्मानंद स्कूल के 2 होनहार छात्रों का चयन
बेमेतरा/नवप्रदेश। Proud Moment : बेमेतरा जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा के दो होनहार छात्रों का चयन वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप के ग्रैंड फिनाले लेवल के लिए हुआ है।
ज्ञात हो कि इस चैंपियनशिप का (Proud Moment) आयोजन गैर शासकीय संस्था एल एफ डब्लू (लीप फॉर वर्ड), मुंबई, निहार शांति आंवला व पाठशाला फन वाला के तत्वावधान में छात्रों के अंग्रेजी के प्रति रुचि विकसित करने व उच्च अध्ययन के लिए शब्द शक्ति क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है। इस प्रतिस्पर्धा के आयोजन की शुरुआत 24 फरवरी 2022 से हुई थी, जिसमें प्राथमिक स्तर में कक्षा 2 से कक्षा 5 तक के छात्रों ने भाग लिया।
प्रारंभ में छात्रों को पांच साप्ताहिक टेस्ट लेवल के साथ जगह बनानी होती है। इसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल राउंड वह राज्य स्तरीय राउंड को पार करते हुए ग्रैंड फिनाले तक पहुंचना होता है। इस तारतम्य में विद्यालय के राज्य स्तर पर विजित प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप नकद राशि भी प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता में 27 जिलों के शासकीय विद्यालयों के छात्रों (Proud Moment) ने सहभागिता दिलाई थी। जिसमें स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल, बेमेतरा के 2 विद्यार्थियों का चयन ग्रैंड फिनाले के लिए हुआ है। उक्त प्रतियोगिता पांच राज्यों क्रमशः झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार व छत्तीसगढ़ के मध्य होनी है। जिसका आयोजन बोरीवली मुंबई में 24 अप्रैल 2022 को होना है। जहां उक्त तिथि को स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल बेमेतरा के दोनों होनहार छात्र विनायक साहू और उज्जवल साहू कक्षा दूसरी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए विद्यालय की प्राचार्य सुदेशा चटर्जी प्रधान पाठिका अनामिका रंजीत, वर्षा साहू व शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।