Corona Protection : क्या आप जानते हैं… छत्तीसगढ़ से पिछड़ा है यह बड़ा राज्य?
1 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिला वैक्सीन, 30% को मिला पहला डोज़
रायपुर/नवप्रदेश। Protection From Corona : कोरोना से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ में कल यानि 8 जुलाई तक 1 करोड़ तीन लाख 84 हजार टीके लगाए गए हैं। आबादी के हिसाब से टीकाकरण कवरेज के मामले में छत्तीसगढ़ देश के कई बड़े राज्यों से आगे है।
प्रदेश की करीब 30% आबादी को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। छत्तीसगढ़ इस मामले में देश के कई बड़े राज्यों से आगे है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना (Protection From Corona) संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए किए गए प्रभावी उपायों से प्रदेश में संक्रमण अभी नियंत्रण में है।
कोरोना संक्रमण की शुरूआत से लेकर अब तक प्रदेश में 9 लाख 78 हजार 654 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ से पिछड़े है ये राज्य
बिहार, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडि़शा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान की तुलना में छत्तीसगढ़ में टीकाकरण (Protection From Corona) का कवरेज ज्यादा है। देश में टीकाकरण का राष्ट्रीय औसत करीब 22% है। प्रदेश में 8 जुलाई को टीकाकरण के बाद अभी एक लाख 98 हजार 890 टीके उपलब्ध हैं।
देखें कितने लोगों को कौन से टीके लगे
1 लाख 61 हजार 230 टीके कोविशील्ड
31 हजार 660 टीके कोवैक्सीन
पहला डोज लगाए
3 लाख नौ हजार स्वास्थ्य कर्मियों
3 लाख 16 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स
45 वर्ष से अधिक के 48 लाख 20 हजार
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 31 लाख 32 हजार
दोनों टीके लगाए
2 लाख 41 हजार स्वास्थ्य कर्मियों
2 लाख 15 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स
45 वर्ष से अधिक के 12 लाख 68 हजार
18 से 44 आयु वर्ग के 82 हजार 724
पहला डोज लगाए
91% स्वास्थ्य कर्मियों
शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स
45 वर्ष से अधिक के 82% नागरिकों
18 से 44 आयु वर्ग के 23% युवा
दोनों टीके लगाए
71% स्वास्थ्य कर्मियों
73% फ्रंटलाइन वर्कर्स
45 वर्ष से अधिक के 22% लोगों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं।
संक्रमण की दर
8 जुलाई में संक्रमण की दर की स्थिति 1 प्रतिशत है
मार्च के आखिरी सप्ताह में पॉजिविटी दर 8.5 प्रतिशत
अप्रैल में पॉजिविटी दर 30 प्रतिशत
मई के अंतिम सप्ताह में 4 प्रतिशत थी
8 लाख 11 हजार 904 मरीजों ने होम आइसोलेशन
1 लाख 66 हजार 750 मरीजों ने कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में मात दी है।
प्रदेश में अभी कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या केवल 4914 है।