Promotion Transfer Breaking : राज्य सरकार ने इस विभाग में किए अधिकारियों के प्रमोशन और तबादले, देखिए सूची

Promotion Transfer Breaking : राज्य सरकार ने इस विभाग में किए अधिकारियों के प्रमोशन और तबादले, देखिए सूची

रायपुर, नवप्रदेश। राज्य सरकार ने वाणिज्य और उद्योग विभाग के अधिकारियों का प्रमोशन और तबादला आदेभी जारी किया है। संयुक्त संचालक, संचालनालय संतोष भगत को अपर संचालक बनाया गया है।

सीएसआईडीसी मुख्य महाप्रबंधक औऱ ओेसडी वाणिज्य एवं उद्योग विभाग आलोक त्रिवेदी को अपर संचालक राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड में पदस्थ किया गया है। उनके पास वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के ओएसडी का अतरिक्त प्रभार भी रहेगा।

इसके साथ ही महाप्रबंधक सीएसआईडीसी सुरेश केसी और उप संचालक उद्योग संचालनालय देवशरण सिंह धुर्वा का भी तबादला आदेश जारी किया है

लेकिन उनकी नवीन पदस्थापना बाद में जारी की जाएगी। वहीं महाप्रबंध जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गरियाबंद संतोष सिंह को संयुक्त संचालक, उद्योग संचालनालय बनाया गया है।

You may have missed