Promoted : 10 सब इंस्पेक्टर पदोन्नत कर बनाये गये इंस्पेक्टर, दी गयी नवीन पदस्थापना |

Promoted : 10 सब इंस्पेक्टर पदोन्नत कर बनाये गये इंस्पेक्टर, दी गयी नवीन पदस्थापना

Promoted : 10 Sub-Inspector promoted and made Inspector, new posting given

Promoted

डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया पदोन्नति आदेश

रायपुर/नवप्रदेश। Promoted : डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा विभिन्न इकाईयों में पदस्थ 10 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति एवं नवीन पदस्थापना आदेश जारी किये गये हैं। जारी पदोन्नति (Promoted) आदेश के अनुसार नवीन इकाई में आमद उपरांत ही पदोन्नति मान्य की जाएगी।

इन्हें मिली पदोन्नति

भरत लाल साहू राजनांदगांव से जशपुर, नरेंद्र बहादुर सिंह राजनांदगांव से मुंगेली, रूप सिंह साहू बालोद से कबीरधाम, रामशंकर मिश्रा कोरबा से मुंगेली, संतोष साहू बस्तर से जशपुर, नीलकंठ साहू बेमेतरा से मुंगेली, जगन सिंह कंवर सरगुजा से सूरजपुर, जनकराम कुर्रे कोरिया से जशपुर, शिवप्रसाद सिंह सूरजपुर से कोरिया, नंदलाल राठिया कोरबा से जशपुर पदोन्नत (Promoted) किये।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *