Professor Recruitment Chhattisgarh : 595 प्रोफेसर भर्ती के लिए जल्द साक्षात्कार, कालेजों की बाधाएं होंगी दूर
Professor Recruitment Chhattisgarh
वर्ष 2021 से अटकी 595 पदों की प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया अब अपने अंतिम और निर्णायक चरण में पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग जल्द ही इन पदों के लिए साक्षात्कार की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
भर्ती प्रक्रिया अब किसी भी कानूनी पचड़े में न फंसे और न ही इस पर कोई स्टे लगे, इसके लिए आयोग ने पहले ही अपनी कमर कस ली है। आयोग ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दी है, जिससे साफ है कि आयोग अब एक्शन मोड में है और प्रोफेसर भर्ती (Professor Recruitment Chhattisgarh) को समय पर पूरा करने की तैयारी कर चुका है।
आयोग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक विज्ञापन क्रमांक 07/2021 के तहत चयन प्रक्रिया शुरू की जानी है। आयोग को आशंका है कि जैसे ही इंटरव्यू लिस्ट या शेड्यूल जारी होगा, कुछ असंतुष्ट अभ्यर्थी कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
इसी खतरे को भांपते हुए आयोग ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई है कि किसी भी याचिका पर सुनवाई करते समय आयोग का पक्ष सुने बिना भर्ती पर रोक न लगाई जाए। जानकारों का मानना है कि यह कदम स्पष्ट संकेत है कि प्रोफेसर भर्ती (Professor Recruitment Chhattisgarh) को लेकर आयोग पूरी तरह गंभीर है और अब पीछे हटने के मूड में नहीं है।
शुद्धि पत्र के बाद तय हुई तस्वीर
आयोग ने पिछले साल जारी शुद्धि पत्र 2024 और स्क्रूटनी के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों की सूची लगभग फाइनल कर ली है। जिन विषयों राजनीति शास्त्र, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस आदि में विशेषज्ञों की कमी के कारण पेंच फंसा था, उसे भी सुलझा लिया गया है। इससे लंबे समय से लंबित प्रोफेसर भर्ती (Professor Recruitment Chhattisgarh) को लेकर अभ्यर्थियों में नई उम्मीद जगी है।
जल्द हो सकता है इंटरव्यू शेड्यूल
आयोग अगले कुछ दिनों के भीतर विषयवार साक्षात्कार की समय-सारणी जारी कर सकता है। चूंकि यह भर्ती 2021 की है, इसलिए सरकार और आयोग दोनों इसे प्राथमिकता के आधार पर निपटाना चाहते हैं। उच्च शिक्षा विभाग का मानना है कि प्रोफेसर भर्ती (Professor Recruitment Chhattisgarh) पूरी होने से कालेजों में शैक्षणिक व्यवस्था मजबूत होगी।
2021 से अटकी थी भर्ती
2021 में 595 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ था, लेकिन विशेषज्ञों की समिति न बन पाने और स्क्रूटनी की धीमी रफ्तार के कारण यह प्रक्रिया चार साल तक ठंडे बस्ते में रही। अब आयोग के ताजा कदम से उम्मीद जगी है कि प्रदेश के कालेजों को जल्द ही नियमित प्राध्यापक मिल सकेंगे और प्रोफेसर भर्ती (Professor Recruitment Chhattisgarh) अपने निर्णायक मुकाम तक पहुंचेगी।
