संसद में वक्फ बिल पेश करने की प्रक्रिया शुरू; हर सवाल का जवाब देंगे: मंत्री किरन रिजिजू

Kiren Rijiju
-विधेयक पर लोगों को गुमराह करने की राजनीति नहीं, बहस करें
नई दिल्ली। Kiren Rijiju: केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरन रिजिजू ने वक्फ विधेयक के विरोध करने वालों की सोमवार को कड़ी आलोचना करते हुए, उनसे विधेयक पर लोगों को गुमराह करने की राजनीति करने के बजाए, चर्चा करने की अपील की। श्री रिजिजू ने राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह विधेयक गरीब मुसलमानों के हक में है और यह जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक पर संसद में विस्तार से चर्चा होगी और विरोधी इस पर चर्चा करें , झूठ न फैलाएं।
विधेयक गरीब मुसलमानों, बच्चों और महिलाओं के हित में
उन्होंने साफ किया कि आलोचना करना सबका अधिकार है, लेकिन उसका कुछ आधार भी होना चाहिए। बकौर रिजिजू, धार्मिक प्रतिबद्धताओं और मान्यताओं से परे जाकर कई संगठन विधेयक का समर्थन कर रहे हैं। विधेयक गरीब मुसलमानों, बच्चों और महिलाओं के हित में है। इससे वक्फ बोर्ड के तहत संपत्तियों के प्रबंधन में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
सरकार का दावा- भारत के इतिहास में अब तक का सबसे व्यापक परामर्श
प्रेस वार्ता के दौरान रिजिजू ने कहा, सरकार संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है, सभी से अपील है कि सदन में बहस और चर्चा में भाग लें। उन्होंने कहा कि संसद के बाहर, रिकॉर्ड संख्या में परामर्श और विचार-विमर्श हुए हैं। संयुक्त संसदीय समिति ने लोकतांत्रिक भारत के इतिहास में अब तक की सबसे व्यापक परामर्श प्रक्रिया और सर्वोच्च प्रतिनिधित्व का रिकॉर्ड बनाया है। रिजिजू ने कहा कि विधेयक तैयार है, वे सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे चर्चा में भाग लें और संसद के पटल पर अपने विचार रखें। उन्होंने विपक्ष से गुमराह न करने की अपील की।