राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की बढ़ेगी मुश्किलें, शर्लिन चोपड़ा ने लगाए गंभीर आरोप, दर्ज कराई शिकायत

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की बढ़ेगी मुश्किलें, शर्लिन चोपड़ा ने लगाए गंभीर आरोप, दर्ज कराई शिकायत

Problems will increase for Raj Kundra and Shilpa Shetty, Sherlyn Chopra made serious allegations, filed complaint,

Sherlyn Chopra

raj kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह दो महीने से जेल में था। आखिरकार 62 दिन बाद राज कुंद्रा को जमानत मिल गई। राज के साथ शर्लिन चोपड़ा भी उस समय से चर्चा में बनी हुई हैं।

https://www.instagram.com/p/CU7yo7Tj-TI/

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा (raj kundra) का नाम आने के बाद शर्लिन ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर कर राज पर रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाया। अब शर्लिन ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

https://www.instagram.com/p/CVECI78j_Mo/

शर्लिन ने 14 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने मीडिया से कहा, मैंने राज कुंद्रा के खिलाफ यौन उत्पीडऩ, धोखाधड़ी और डराने-धमकाने का मामला दर्ज कराया है। उसने आगे कहा, ‘उसने अंडरवल्र्ड को धमकी दी थी। याद रखना, तुमने मेरा यौन शोषण किया है। जबरन लड़कियों को अपना शरीर दिखाने के लिए, आप उन्हें भुगतान क्यों नहीं करते?

https://www.instagram.com/p/CVECR4ijk01/

आप उन्हें धोखा क्यों देते हैं? वे कलाकार के घर जाते हैं और उसे अंडरवल्र्ड से धमकाते हैं। उनका कहना है कि यौन उत्पीडऩ का मामला वापस ले लें अन्यथा आपकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने मुझे धमकाया और कई धमकियां दीं।

https://www.instagram.com/p/CTHpGgjDz7r/

मैं एक अकेली महिला हूं। मुझे अकेले रहने में डर लगता है। आज मैं फिर साहस के साथ आगे आई हूं। शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि 27 मार्च 2019 को देर रात राज कुंद्रा उनके घर आए और उनका यौन शोषण किया। राज कुंद्रा के दबाव में उन्होंने 29 मार्च को एक फोटोशूट करवाया था।

https://www.instagram.com/p/CU7sFJ2DYrj/

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *