हॉलीवुड में यह अभिनेत्री निभाएगी Miss Grandenko का किरदार

हॉलीवुड में यह अभिनेत्री निभाएगी Miss Grandenko का किरदार

Priyanka Chopra Action avatar We can be heroes Miss grandenko This actress will play Miss Grandenko

Priyanka Chopra

मुंबई/नवप्रदेश। देशी गर्ल (Desi girl) नाम से फेमस अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने नए हॉलीवुड प्रोजेक्ट में एक्शन अवतार (Action avatar) में नजर आएंगी। यह फिल्म एलियन्स पर आधारित है। कहा जा रहा था कि प्रियंका (Priyanka Chopra) के पास बॉलीवुड फिल्म ‘स्काई इज पिंक के बाद कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है, लेकिन प्रियंका जल्द ही हॉलीवुड के अन्य प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।

Priyanka Chopra

प्रियंका (Priyanka Chopra) फिल्म मेकर रॉबर्ट रॉड्रिग्ज की फिल्म ‘वी कैन बी हीरोज (We can be heroes) में एक इंर्पोटेंट रोल प्ले करेंगी। यह सुपरहीरोज पर बनी फिल्म होगी, इसमें एलियंस का भी ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

Priyanka Chopra

बताया जा रहा है कि यह फिल्म दूसरे ग्रह से आये आक्रमणकारियों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पृथ्वी के सुपरहीरोज का अपहरण कर लेते हैं और उनके बच्चे एक टीम बना कर अपने पेरेंट्स और दुनिया को बचाने की कोशिश करते हैं। प्रियंका फिल्म में मिस ग्रैंडेंको नाम का कैरेक्टर प्ले कर सकती हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed