श्रीदेवी की मौत से जुड़े ट्वीट को पढ़ भड़की ऐक्ट्रेस प्रिया आनंद

श्रीदेवी की मौत से जुड़े ट्वीट को पढ़ भड़की ऐक्ट्रेस प्रिया आनंद

इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी के साथ काम करने वाली ऐक्ट्रेस प्रिया आनंद ने हाल ही में ट्रोल को ऐसा करार जवाब दिया कि उस शख्स को भी अपने कॉमेंट के लिए माफी मांगनी पड़ी। वहीं लोगों ने भी ट्रोल के ट्वीट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उसके कॉमेंट को बेहद खराब और असंवेदनशील बताया था। ट्रोल ने प्रिया आनंद को टैग करते हुए उन्हें बैड लक बताया था। शख्स ने लिखा, श्रीदेवी ने प्रिया आनंद के साथ इंग्लिश विंग्लिश में काम किया और अब वह इस दुनिया में नहीं हैं। जेके रितेश ने प्रिया आनंद के साथ एलकेजी में काम किया उनका भी देहांत हो गया। जो भी प्रिया आनंद के साथ काम कर रहा है जिंदा नहीं बच रहा है। क्या प्रिया आनंद अपने को-स्टार्स के लिए बैड लक का प्रतीक हैं? प्रिया आनंद ने यह ट्वीट पढ़ा तो वह खुद को प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं सकीं और बड़े तीखे लहजे में ट्रोल की क्लास लगाई। मैं आमतौर पर आप जैसे लोगों को प्रतिक्रिया नहीं देती, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं आपने जो कहा है वह काफी असंवेदनशील है। मैं मानती हूं कि खुद को मूर्ख दिखाते हुए सोशल मीडिया पर कुछ भी कहकर बच निकलना आसान है लेकिन मेरे दोस्त आप तो बहुत ज्यादा गिर गए। मैं आपको नीचा दिखाकर रिस्पॉन्ड नहीं करना चाहती। ऐक्ट्रेस और लोगों के गुस्से को देखने के बाद ट्रोल को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने सोशल मीडिया के जरिए ही प्रिया आनंद से माफी मांगी। मैं माफी मांगता हूं। मैं अपनी गलती को स्वीकार करता हूं। मैं आज इंग्लिश-विंग्लिश और एलकेजी दोनों मूवीज देख रहा था। आप इन दोनों फिल्मों में हैं तो इसलिए मेरे दिमाग में यह विचार है, इसलिए मैंने बस यूं ही ट्वीट कर दिया। मुझे लगा कि आप ट्वीट कभी नहीं पढ़ेंगी। मैं आपको हर्ट करने के लिए माफी मांगता हूं। प्रिया ने शख्स की माफी को स्वीकार किया और उसे भविष्य में सावधान रहने की सलाह दी। मैं आपकी माफी को स्वीकार करती हूं और इसकी सराहना करती हूं। लेकिन यह जरूर जान लें कि आपने जो कहा है उससे कई लोगों को बहुत ज्यादा पीड़ा हो सकती है। इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि इस तरह के कॉमेंट करने से पहले आप एक सेकंड के लिए सोचें और दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करते हुए इस तरह के ओछे कॉमेंट करने से बचें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *