Jan Dhan खाताधारकों के खाते में 500 रुपये की तीसरी किश्त जारी

Jan Dhan खाताधारकों के खाते में 500 रुपये की तीसरी किश्त जारी

Prime Minister's Poor Welfare, Package, Women Jan Dhan, Account, Third installment released,

jan dhan

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण (Prime Minister’s Poor Welfare) पैकेज (Package) के तहत महिला जनधन (Jan Dhan) खाताधारकों के खाते में जून महीने में तीसरी किश्त जारी (Third installment released) की जा रही है।

वित्त मंत्रालय ने आज यहां बताया कि पहले की (jan dhan) दो किश्तों की तरह ही इस बार भी बैंक खाते के अंतिम नंबर के आधार पर कल से राशि हस्तातंरित की जायेगी। इसके तहत अंत के शून्य और एक नबंर वाले खातों में पांच जून को राशि हस्तातंरित की जायेगी।

मंत्रालय के अनुसार (jan dhan) इसी तरह से दो और तीन नंबर वाले खातों में छह जून को, चार और पांच अंक वाले खातों में आठ जून , छह और सात अंक वाले खातों में नॉ जून और आठ तथा नौ अंक वाले खातों में 10 जून को धनराशि हस्तांतरित की जायेगी। इसके बाद खाताधारक अपने खाते से धनराशि निकाल सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार ने गरीबों की मदद के उद्देश्य से महिला जनधन (jan dhan) खाताधारकों को तीन महीने तक हर महीने 500 -500 रुपये देने का निर्णय लिया था और इसी के तहत यह राशि हस्तातंरित की जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *