छग के सीएस से चर्चा में आकांक्षी जिलों की प्रगति पर संतुष्ट हुए पीएम मोदी |

छग के सीएस से चर्चा में आकांक्षी जिलों की प्रगति पर संतुष्ट हुए पीएम मोदी

cg cs rp mandal talking with pm modi during video conferencing

cg cs rp mandal talking with pm modi during video conferencing

  •  प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्य सचिवों से की चर्चा
  • कांकेर, कोण्डागांव और सुकमा जिलों की प्रगति से हुए संतुष्ट 
रायपुर/नई दिल्ली/ नवप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के मुख्य सचिव (cs) आरपी मंडल से चर्चा (hold talk) की।
इस दौरान प्रधानमंत्री (prime minister narendra modi) द्वारा नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट (एनएएम) तथा ट्रांसफारमेशन ऑफ एसप्रेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम के संबंध में चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) राज्य के कांकेर, कोंडागांव और सुकमा जिले की प्रगति से संतुष्ट हुए। मुख्य सचिव (cs) ने प्रधानमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य की 14 मंडियों में मूलभूत हार्डवेयर एवं इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है, साथ ही गुणवत्ता की जांच के लिए लैब की स्थापना भी की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को  ‘प्रधानमंत्री प्रगति विषय‘ के संबंध में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से चर्चा की (hold talk) ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *