‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने सुकमा की छात्रा को बैठाया अपने साथ…
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ‘परीक्षा पे चर्चा’ के सीधे प्रसारण कार्यक्रम में हुए शामिल
रायपुर/नवप्रदेश। Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बच्चों से परीक्षा पे चर्चा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ के धु्रर नक्सल क्षेत्र सुकमा की छात्रा को अपने साथ बैठाया।
प्रधानमंत्री प्रतिवर्ष परीक्षा शुरू होने से पहले बच्चों से परीक्षा पे चर्चा करते है। बच्चों को परीक्षा में तनावमुक्त रहने और पढ़ाई से संबंधीत टिप्स भी देते है।
प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा के समय बच्चों को तनाव से बचने और पढ़ाई में ध्यान केन्द्रीत करने के साथ-साथ खेल कुद को भी नियमित रखने की सलाह दी। बच्चों से अपील की कि परीक्षा में कमजोर विषय की तैयारी करने के साथ तनाव ना लेने की बात कहीं।
राजधानी में पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के सीधा प्रसारण में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल हुए ।