Primary Health Center : स्वास्थ्य मंत्री ने भूमिपूजन कर वैकल्पिक केन्द्र में दवाओं सहित सुविधाओं की ली जानकारी

Primary Health Center : स्वास्थ्य मंत्री ने भूमिपूजन कर वैकल्पिक केन्द्र में दवाओं सहित सुविधाओं की ली जानकारी

Primary Health Center: Health Minister did Bhoomi Pujan and inquired about the facilities including medicines in the alternative center

Primary Health Center

सुपेबेड़ा/नवप्रदेश। Primary Health Center : पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज सुपेबेड़ा में 62 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन किया। उन्होंने सुपेबेड़ा में संचालित वैकल्पिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया।

किडनी पीड़ितों का जाना हालचाल

उन्होंने केंद्र में उपलब्ध दवाइयों (Primary Health Center) और अन्य सुविधाओं का अवलोकन कर प्रभारी चिकित्सक और स्टॉफ को लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका हाल जाना। 

स्वास्थ्य मंत्री ने सुपेबेड़ा में कहा कि शासन की कोशिशों से स्थिति में सुधार आया है। प्रदेश के अन्य गांवो की भांति जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सुपेबेड़ा में भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य के सभी गांवों में आगामी तीन वर्ष के भीतर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। 

सुपेबेड़ा के स्थिति पर सरकार की नजर

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि सुपेबेड़ा (Primary Health Center) में वर्तमान में स्थिति क्या है, यह मैं देखने आया हूं। यहां के हालात सुधारने सरकार पूरा ध्यान दे रही है। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सुपेबेड़ा के लोगों का हाल जानने वे आने वाले दिनों में भी वहां आते रहेंगे। गरियाबंद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री संजय नेताम और देवभोग जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण स्वास्थ्य मंत्री के प्रवास के दौरान मौजूद थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *