Pressure Bomb : प्रेशर बम की चपेट में आकर जिला पुलिस का जवान घायल
बीजापुर/नवप्रदेश। Pressure Bomb : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आकर जिला पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया।
यह घटना जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलमिड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 10 बजे घटित हुई। घायल जवान खतरे से बाहर है। जिला अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि इलमिड़ी से एक किमी दूर स्थित संजय पारा बस्ती में रविवार रात नक्सलियों (Pressure Bomb) ने पर्चे फेंके थे। इसकी सूचना मिलने पर इलमिड़ी थाने से फोर्स को रवाना किया गया था। जवान पर्चे हटा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। नक्सलियों ने पर्चों के आसपास प्रेशर आइइडी लगा रखा था।
थाने में पदस्थ (Pressure Bomb) जवान सरैया तलंडी का पांव पर्चे हटाने के दौरान प्रेशर बम के ट्रिगर पर पड़ गया। तेज धमाके से जवान घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है। उसकी हालत सामान्य है। इलाके में फोर्स नक्सलियों की तलाश कर रही है।