प्रेसवार्ता : शोएब ने कबूला है, सोनी जी ने मुझे चूमा था-रविंद्र चौबे

प्रेसवार्ता : शोएब ने कबूला है, सोनी जी ने मुझे चूमा था-रविंद्र चौबे

पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा पर बोला सियासी हमला

रायपुरा। पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे (Former minister Ravindra Choubey) ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव की शुरूआत हो चुका है। नामांकन पत्र दाखिल हो चुका है। आकाश शर्मा के लोकप्रियता का जनसमर्थन मिल रहा है। भाजपा पता नहीं आकाश शर्मा के जनसमर्थन से बदली-बदली क्यों दिखाई दे रहा है? आकाश शर्मा के नामांकन निरस्त करने के लिए आवेदन देने का प्रयास किया गया। उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के जानकारी होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी के मन में क्यों डर समा गया है। आकाश शर्मा के मैदान में उतरने के साथ ही भाजपा ध्वस्त दिखाई देने लगी कि आकाश शर्मा का नामांकन रद्द करने के लिये झूठा प्रयास किया।

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर का सहारा लेने की दूसरी कोशिश की गई। सुनील सोनी के साथ भाईजान की तस्वीर हमारे प्रवक्ता ने शेयर किया ऐसा झूठा आरोप लगा कर एफआईआर दर्ज कराया है। बृजमोहन की पूरी टीम अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा सिविल लाईन थाना पहुंचकर एफआईआर कराने के लिए आवेदन दिए हैं। सुशील आनंद शुक्ला ने कोई वीडियो नहीं बनाया है, वह पहले से वायरल है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में भय दिख रहा है। अगर एफआईआर होना है तो कल ही प्रतीक उपाध्याय शासकीय कर्मचारी जो प्रशासन के खिलाफ सुसाइड नोट लिखा हुआ है। ऐसी प्रशासनिक अराजकता क्यों? विप्र समाज के लोगों ने भी आपत्ति दर्ज की है और मांग की है तत्काल उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए। आखिर इस प्रदेश में हो क्या रहा है? विप्र समाज का प्रतीक उपाध्याय सुसाइड नोट लिखता है, आप उस पर एफआईआर नहीं करा सकते।

कर्मचारी की अत्महत्या के जिम्मेदारों पर क्यों नहीं कार्रवाई-धनेंद्र साहू

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू ने कहा कि कलेक्ट्रेट का एक कर्मचारी आत्महत्या कर लेता है। आत्महत्या नोट में तीन बड़े अधिकारियों का नाम दर्ज हैं। अब तक क्यों कोई कार्रवाई नहीं हुई है। तत्काल इस मामले में एफआईआर होना चाहिए। क्योंकि आत्महत्या नोट एक बहुत बड़ा सबूत है। आज प्रदेश मे सौहार्द और भाईचारे की भावना को भाजपा की सरकार बिगाडऩे में लगी हुई है।

कहा-शोएब ने कबूला है, सोनी जी ने मुझे चूमा था-शर्मा

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने बताया, शोएब ने कहा कि दो अप्रैल 2019 को सुनील सोनी आये थे मुझे माला पहनायें, गले लगाये एवं चूमें थे। फोटो फेक नहीं है हमारे साथ ये वाकया हुआ था। भाजपा नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात होती रही है। दिलीप सिंह जूदेव से मिलता था। मैं बहुत सारे नेताओं का काम करके दिया। काफी दिनों से भाजपा से जुड़ा हूं। सुनील सोनी से मुलाकात होती थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *