Presidential Election : कड़ी सुरक्षा के साथ रायपुर पहुंची 9 मतदान सामग्री, सुरक्षित रखा जाएगा स्ट्रांग-रूम में 18 जुलाई तक, पूरी प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी

Presidential Election : कड़ी सुरक्षा के साथ रायपुर पहुंची 9 मतदान सामग्री, सुरक्षित रखा जाएगा स्ट्रांग-रूम में 18 जुलाई तक, पूरी प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी

Presidential Election,

रायपुर, नवप्रदेश। भारत के 16वें राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को मतदान होने हैं। इसी बीच कड़े बंदोबस्त के बीच मतपेटी, मतदानपत्र समेत 9 सामग्री बीती शाम रायपुर (Presidential Election) पहुंची। सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिनेश त्रिवेदी और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार अग्रवाल समग्रियों सहित बुधवार की शाम नियमित विमान से रायपुर पहुंचे।

अधिकारियों द्वारा नई दिल्ली में मतदान सामग्री प्राप्त करने से लेकर इसके रायपुर पहुंचने, स्ट्रांग-रूम में रखने और उसे सीलबंद करने तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी (Presidential Election) कराई गई है।


राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए नई दिल्ली में मतपेटी और मतदान सामग्री प्राप्त करने के दौरान आवासीय आयुक्त एवं निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित (Presidential Election) की गई। रायपुर विमानतल पहुंचने पर मतदान सामग्री को राज्य पुलिस के द्वारा एस्कॉर्ट करते हुए विधानसभा भवन स्थित स्ट्रांग-रूम तक सुरक्षित पहुंचाया गया। इन्हें मतदान के लिए निर्धारित तिथि 18 जुलाई तक मतदान प्रारंभ होने के पहले तक स्ट्रांग-रूम में सुरक्षित रखा जाएगा।


ये हैं 9 सामग्रियां –

भारत निर्वाचन आयोग से राष्ट्रपति चुनाव के लिए सामग्री लेने नई दिल्ली गए सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री दिनेश त्रिवेदी और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल नौ तरह की सामग्री लेकर आए हैं। इनमें लकड़ी के बक्से के अंदर रखा स्टील की मतपेटी, दोनों बक्सों की चाबी, मतपत्र, इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों की अधिकृत सूची,

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, मतदान के लिए ड्यूटी में तैनात कार्मिकों तथा उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंटों के लिए बैज, वोट मार्क करने के लिए वायलेट इंक्ड पेन, पीठासीन अधिकारी के लिए रबर स्टैम्प्स तथा निर्वाचन निर्देशों एवं पेन के उपयोग के बारे में जानकारी देने वाले पोस्टर शामिल हैं।

बता दें कि मतों की गिनती 21 जुलाई को जाएगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा भवन परिसर में मतदान केन्द्र बनाया गया है। जहां राज्य के 90 विधानसभा सदस्यों के लिए मतदान की व्यवस्था की गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *